PATNA : बाढ़ से लेकर बख्तियारपुर तक नई रेल लाइन के निर्माण में अभी तक सात ग्रामों से 19.73 एकड़ जमीन को अर्जित किया गया है। इसमें 175 एवार्ड हैं। जिसमें अभी तक 259 रैयतों के बीच 16.71 एकड़ भूमि की एवज में मुआवजा राशि 24.41 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। शेष रैयतों का मुआवजा भुगतान किया जा रहा है। यह जानकारी पटना डीएम को मंगलवार को दी गयी। डीएम ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित अहम योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में योजनाओं को पूर्ण कराने व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में तमाम संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कई योजनाओं की दी जानकारी

बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन, पटना-बक्सर एनएच 30 व 84, पटना-गया-डोभी फोरलेन एनएच 83 के साथ ही दानापुर-शिवाला-बिहटा एलिवेटेड रोड, औंटा-सिमरिया फोरलेन फेज-2 एनएच 31, शेरपुर-दिघवारा पथ (रिंग रोड), औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस वे, फतुहां-हरनौत-बाढ़ (दनियावां बाइपास) एनएच 30 ए के भी प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी गई। इसके अलावा रेलवे परियोजना के तहत नेउरा-दनियावां रेल लाइन, रामपुर-डूमरा टाल डबल एडिशनल रेल पुल निर्माण, बाढ़ से बख्तियारपुर नयी बड़ी रेल लाइन निर्माण, बाढ़ से बख्तियारपुर तीसरी रेल लाइन निर्माण पर भी प्रगति रिपोर्ट दी गयी। बैठक में पाटलिपुत्र कोचिंग कम्लेक्स, एनटीपीसी बाढ़ के तहत विभिन्न कार्यो, बरौनी थर्मल पावर स्टेशन (ऐश डाइक फेज 2) निर्माण, एसटीपी प्रोजेक्ट, गंगा जल उदह योजना के साथ ही पथ निर्माण विभाग के तहत पटना सिटी पथ प्रमंडल की कई योजनाओं, बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे नंबर 78, करजान से ताजपुर को जोड़ने वाली गंगा नदी पर पुल निर्माण पर भी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में डीएम ने बीएसआरडीसीएल के तहत मीठापुर से महुली एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण, दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ निर्माण के अलावा डीएम के सामने पटना मेट्रो से जुड़े कई प्रोजेक्ट व कई अन्य दूसरी योजनाओं पर भी प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। जिसमें आ रही रुकावटों पर भी उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

Posted By: Inextlive