-वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक आनंद ने किया पेट के दुर्लभ कैंसर का इलाजमुंबई में ऑपरेशन के बाद फिर पनप गया था कैंसर पटना में ठीक हुआ मरीज


पटना (ब्यूरो)।भागलपुर के 35 वर्षीय कमलेश (बदला हुआ नाम) को पेट का कैंसर था। वे पिछले कई वर्षों से मुंबई में इलाज कर रहे थे। मुंबई के ही एक बड़े अस्पताल में उनके कैंसर का ऑपरेशन हुआ था। मगर ऑपरेशन के कुछ समय बाद उनका कैंसर फिर पनपने लगा। बार-बार मुंबई आने-जाने की समस्या और आर्थिक मुश्किलों को देखते हुए उन्होंने पटना में ही अपना इलाज जारी रखने का विचार बनाया। इस विचार के साथ वे वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ। अभिषेक आनंद के पास पहुंचे। यहां डॉ। अभिषेक आनंद की देखरेख में दो साल उनका इलाज चला। डॉ। अभिषेक आनंद ने मुख्य रूप से टारगेट थेरेपी से उनका इलाज किया। दो वर्ष चले इलाज के बाद जांच में डॉ। आनंद ने पाया कि अब उनके पेट में कैंसर का कोई सेल नहीं बचा है। वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और आशा है कि समय के साथ वह बिल्कुल सामान्य जीवन जी सकेंगे। उन्होंने मरीज को कुछ सावधानियों के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह दी है। कमलेश डॉ। अभिषेक आनंद से इस जटिल कैंसर का इलाज कराकर बेहतर महसूस कर रहे हैं और डॉ। आनंद को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि डॉ। साहब ने उन्हें न सिर्फ एक नया जीवन दिया है बल्कि उनका समय और पैसा भी बचाया

Posted By: Inextlive