एसपी बोले-जवाबी कार्रवाई में मारा गया शराब माफिया पहले से रहा है वांछित

पटना (ब्यूरो)। नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव में पुलिस मुठभेड़ में शराब माफिया ङ्क्षप्रस कुमार ङ्क्षसह (30) मारा गया। वह बुधनगरा गांव का ही रहने वाला था। इस दौरान तीन अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मारे गए शराब माफिया के ऊपर नानपुर थाने में शराब तस्करी, लूटपाट, हत्या का प्रयास, अपहरण व आम्र्स एक्ट के पांच मामले तथा मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने में शराब तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। नानपुर थाने के दो मामलों में वह फरार था। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मामले की जांच का आदेश दिया है। बताया गया कि ङ्क्षप्रस ने अपने दोस्तों के साथ शनिवार व रविवार को गांव में ही एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर धमकी देने के साथ दहशत फैलाने के लिए फायङ्क्षरग की थी। इस मामले में 19 मार्च को ङ्क्षप्रस के अलावा उसके तीन दोस्तों पर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस पर पहले से फरार घोषित ङ्क्षप्रस को पकडऩे उसके घर पर छापेमारी करने बोखड़ा पुलिस पिकेट की टीम पहुंची। तब वह एक मुर्गी फार्म में डेरा जमाए बैठा था। पुलिस को देखते ही उसने फायङ्क्षरग कर दी। तड़के तीन बजे हुई कार्रवाई में पुलिस ने ङ्क्षप्रस को ढेर कर दिया। उसके पास से एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद की गई।
एसपी हर किशोर राय ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें बुधनगरा गांव के नागेंद्र ङ्क्षसह का पुत्र विशाल ङ्क्षसह, नागेंद्र मिश्रा का पुत्र सोनू मिश्रा उर्फ गंगेश एवं सज्जन मिश्रा का पुत्र रूपेश मिश्रा उर्फ बमबम शामिल हैं। मारे गए शराब माफिया ने पुलिस को देखते ही फायङ्क्षरग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके सीने में जा लगी। इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी के अनुसार, गिरफ्तार विशाल ङ्क्षसह के विरुद्ध पहले से आपराधिक मामला दर्ज है। मेडिकल बोर्ड गठित कर ङ्क्षप्रस का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसडीएम (सदर) राकेश कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं।

स्वजन ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

मुठभेड़ की सूचना पर सोमवार की सुबह पुपरी डीएसपी विनोद कुमार, एसडीओ नवीन कुमार सहित कई थानों के थानेदार पहुंचे। पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। गांव में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में ग्रामीण कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं। घटनास्थल के पास एक झोपड़ीनुमा घर में प्लास्टिक के बोरे पर खून का धब्बा और एक खोखा पाया गया है। मृत ङ्क्षप्रस की पत्नी गांधी कुमारी एवं उसकी मां इंदू देवी ङ्क्षप्रस की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पिता सुनील ङ्क्षसह ने भी पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था ङ्क्षप्रस यदि शराब का धंधेबाज था तो उसे गिरफ्तार करना चाहिए था। ङ्क्षप्रस झोपड़ी में सोया था और पुलिस ने उसके सीने में गोली मार दी।

Posted By: Inextlive