ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 11 मई तक किया जाएगा आयोजित


पटना (ब्यूरो)। मगध यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 में भाग लेने के लिए मिर्जा गालिब कॉलेज के नेतृत्व में कङ्क्षलगा इंस्टीट््यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गई है। जहां 11 मई तक विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच मैच आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए मगध यूनिवर्सिटी के आदेश पर इसका दायित्व मिर्जा गालिब कॉलेज को मिला था। जिसके बाद मिर्जा गालिब कॉलेज ने एक चयन समिति का निर्माण किया था। 16 खिलाडिय़ों का हुआ चयन


जिसमें मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के 45 प्रतिभागी शामिल हुए थे जिसमें उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 16 खिलाडिय़ों का अंतिम रूप से चयन किया गया। चयनित खिलाडिय़ों में मिर्जा गालिब कॉलेज गया के शाहरुख , मो। अकबर, मो। अफजल, मुकेश रामाधीन, ओसामा इमाम, गया कॉलेज के सनी कुमार,कुश प्रताप, राजू पांडेय, राकेश तिवारी, रोहित कुमार, शुभम राज, प्रवीण प्रकाश शामिल हैं।

वहीं,एएम कॉलेज से शशि हेंरिक्स, रवि ब•ा,एसएन एस कॉलेज जहानाबाद से निशांत कुमार एवं मगध यूनिवर्सिटी से अभिनंदन कुमार को चयनित कर उड़ीसा के लिए रवाना किया गया। इस चयन प्रक्रिया एवं तमाम खिलाडिय़ों को व्यवस्थित तरीके से गंतव्य स्थान भेजने का काम कॉलेज के स्पोर्टस इंचार्ज डा.अबू हुजैफा ने किया। जिसमें मिर्जा गालिब कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी, प्रो। इंचार्ज डा.सरफराज खान, उप प्राचार्य डा.शुजाअत अली खान,डा। फजलुर रहमान आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Posted By: Inextlive