Patna: बुधवार को एसआईटी ने प्राइमरी स्कूल धरमासती गंडामन की प्रिंसिपल मीना देवी को अरेस्ट कर लिया. वे मिड-डे मील प्रकरण में मेन एक्यूज्ड हैं. गौरतलब है कि सारण डिस्ट्रिक्ट के मशरक ब्लॉक स्थित इस स्कूल में जहरीला मिड-डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी. 16 तारीख को हुए इस हादसे के बाद से मीना देवी फरार चल रही थीं. बिहार गवर्नमेंट द्वारा इस मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है.


कुर्की-जब्ती का था ऑर्डरइससे पहले मशरक थाना द्वारा अरेस्ट वारंट निर्गत किए जाने के बाद मंगलवार को कोर्ट में प्रिसिंपल के घर की कुर्की-जब्ती के लिए आवेदन दिया गया था। आवेदन पर सुनवाई करते हुए सीजेएम अनिल कुमार झा की अदालत ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत एक्यूज्ड के घर पर इश्तेहार चिपकाने का आदेश दिया था। मंगलवार की शाम को ही मीना देरी के घर पर इश्तेहार चिपका भी दिया गया था।तलाशी में मिला संदिग्ध सामानमंगलवार को धरमासती गंडामन गांव पहुंचे एसआइटी की टीम ने स्कूल कैंपस का जायजा लिया था और लोकल लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ तकरीबन घंटे भर तक मीना देवी के घर की तलाशी भी ली थी। एसआइटी के सदस्य एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता के अनुसार तलाशी में एक्यूज्ड के घर से कई संदिग्ध सामान मिले हैं।

Posted By: Inextlive