परीक्षा के एक साल बाद जारी किया गया है रिजल्ट एमयू दूरस्थ शिक्षा की वेबसाइट पर किया गया अपलोड


पटना (ब्यूरो)। मगध विश्वविद्यालय (एमयू) ने बुधवार को स्नातक सत्र 2018-21 के द्वितीय सत्र के साइंस व कामर्स संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मगध विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा की वेबसाइट (द्धह्लह्लश्चह्य://द्वह्वस्रस्रद्ग.शह्म्द्द) पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। कुलपति प्रो। केसी सिन्हा ने बताया कि रिजल्ट में किसी तरह की त्रुटि होने पर परीक्षार्थियों से संशोधन के लिए जल्द ही आवेदन लिए जाएंगे। खामियों को दूर कर संबंधित छात्रों का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा। कुलाधिपति के मार्गदर्शन व सहयोग के कारण ही रिजल्ट का प्रकाशन हो सका है। कला संकाय का रिजल्ट 27 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा। स्नातक सत्र 2019-22 के प्रथम वर्ष का रिजल्ट 31 जनवरी के पहले जारी कर दिया जाएगा। मगध विश्वविद्यालय की वेबसाइट (222.द्वड्डद्दड्डस्रद्धह्वठ्ठद्ब1द्गह्म्ह्यद्बह्ल4.ड्डष्.द्बठ्ठ) हैक होने के कारण रिजल्ट सहित तमाम सूचनाएं छात्रों को दूरस्थ शिक्षा केंद्र की वेबसाइट (द्धह्लह्लश्चह्य://द्वह्वस्रस्रद्ग.शह्म्द्द) पर उपलब्ध कराई जाएगी। स्नातक दोनों सत्र की परीक्षाएं पिछले एक साल से लंबित थी। इसके लिए छात्रों ने कई माह तक आंदोलन चलाया था। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार फरवरी में दोनों सत्र के विद्यार्थियों से अगले वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 2023 में दोनों सत्र का रिजल्ट प्रकाशित करने का लक्ष्य राजभवन ने रखा है।


पंजीयन के लिए चार तक करें आवेदन

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक सत्र 2020-21 व स्नातकोत्तर सत्र 2021-22 में नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। चार फरवरी तक विद्यार्थी संबंधित कालेज के माध्यम से विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा कर सकते हैं। चार फरवरी के बाद किसी भी स्थिति में फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे पहले दो बार पंजीयन फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाई जा चुकी है।

Posted By: Inextlive