शहर के सभी 75 वार्डों में सितंबर तक 19 जोनल क्विक रिस्पांस टीम करेगी काम

पटना (ब्यूरो)। पटना में मानसून की दस्तक के बाद भले बारिश कम हुई हो। मगर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम को एक्टिवेट कर दिया गया है। तेज बारिश होने पर शहर में अगर कहीं भी पानी लगती है या कहीं जानवर मर जाए तो एक फोन पर क्विक रिस्पांस टीम पन्द्रह मिनट के अंदर पहुंचेगी। और समस्या को सॉल्व कर चली जाएगी। इसके लिए पटना नगर निगम के अधिकारियों ने 19 वाहन व्यवस्था किए हैं। पढि़ए रिपोर्ट।

-15 मिनट के अंदर मिलेगा रिस्पांस
पटना नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के मौसम मेनहॉल जाम, जलजमाव, और जानवर मरने की शिकायत मिलती है। इस समस्या के निदान के लिए पटना नगर निगम हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। शहर के लोगों के द्वारा शिकायत करने पर 15 मिनट के भीतर क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंचेगी और समस्या का समाधान करेगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 155304 और 15315 पर कॉल करके शिकायत करनी होगी।

-75 वार्डो में 19 टीम करेगी काम
निगम के अधिकारियों ने बताया कि जलजमाव व अन्य शिकायत के निवारण के लिए शहर के सभी 75 वार्डों में सितंबर तक 19 जोनल क्विक रिस्पांस टीम काम करेगी। जो मानसून के दौरान 24 घंटे एक्टिवेट रहेगी। इसके लिए टीम को विशेष वाहन मुहैया कराया गया है। इन गाडिय़ों में पानी की निकासी से जुड़े सभी उपकरण मौजूद हैं। साथ ही सभी डीपीएस पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि जलनिकासी में समस्या न आए।

-अनियमिता पर कटेंगे चालान
पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेश परासर ने बताया कि बारिश को ध्यान में रखते हुए 19 जोनल क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। ये टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित है। जलजमाव के समस्या के अलावा इन्हें सैनिटेशन चेकिंग कार्यो में भी लगाया जाएगा। टीम के सदस्य निरीक्षण करेंगे की सैनिटेशन आदि को लेकर कहीं नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। इसके लिए इन्हें पॉश मशीन दी गई है। सैनिटेशन में अनियमिता पाए जाने पर चालन भी करेंगे।

Posted By: Inextlive