- खगडि़या जिला से गिरफ्तारी, कई जिलों में दर्जन भर मामले दर्ज

KHAGARIYA: एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को खगडि़या जिला में अलौली थाना क्षेत्र के पीपरपांति से नक्सलियों के एरिया कमांडर मनोज सदा को दबोच लिया। उसके पास से एक पिस्टल के साथ 10 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। उसे जिंदा या मुर्दा लाने पर 50 हजार का इनाम घोषित था। पूछताछ में उससे कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।

तलाश में लगी थी टीम

अमौसी नरसंहार में भी आरोपी मंगलवार को सदर एसडीपीओ आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम फरकिया में कई दिनों से मनोज सदा की टोह ले रही थी। उसके खिलाफ कई जिलों में एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। कोसी और मिथिलांचल के जिलों की पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी। वर्ष 2009 में अमौसी के बधार बहियार में 16 किसानों के नरसंहार मामले का भी वह आरोपित है। लाकडाउन के दौरान सहरसा परिक्षेत्र में उसने फरकिया के कुख्यात रामानंद यादव को एके-47 की गोलियों से छलनी कर दिया था। उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम सक्रिय है। उल्लेखनीय है कि इस बार विधानसभा चुनाव में अलौली (सुरक्षित) सीट से मनोज की पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार थी, लेकिन वह कामयाब नहीं रही।

Posted By: Inextlive