PATNA : मगध यूनिवर्सिटी में एकेडमिक कैलेंडर से लेकर एग्जामिनेशन शेड्यूल और रिजल्ट टाइमिंग तक प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम. वीसी डॉ. सीपी सिंह नए हैं लेकिन उनकी परेशानियां पुरानी हैं. मेन प्रॉब्लम एकेडमिक कैलेंडर का है जिसमें रिजल्ट रिलीज करना सबसे चैलेंजिंग है.


लेट रिजल्ट की व्यवस्था को बदल देंगेवीसी बनने के बाद आई नेक्स्ट से बात करते हुए डॉ। सिंह का कहना है कि वो लेट रिजल्ट की व्यवस्था को बदल देंगे। अब एमयू के सालों से बिगड़े पैटर्न को झटके में सुधारने की कवायद में लगे डॉ। सिंह फिलहाल अपने ऑफिसर्स को भी बख्शने के मूड में नहीं है। उन्होंने बताया कि टाइम पर रिजल्ट फस्र्ट प्रायॉरिटी है और ऐसा ना होने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। Functional होगा extension center
पटना में एमयू के एक्सटेंशन सेंटर के नन-फंक्शनल होने से रिलेटेड सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन चार्ज लेते के साथ ही उन्होंने डिटेल जानकारी जुटानी शुरू की दी है। पूरी कोशिश होगी कि इस सेंटर से जुड़ी हर प्रॉब्लम दूर किया जाए। जिससे आने वाले दिनों में पटना रीजन के स्टूडेंट्स को बिना वजह गया का चक्कर ना लगाना पड़े।नए वीसी की प्रायॉरिटीज * एकेडमिक इंवायरमेंट तैयार करना* नेक्स्ट सेशन से यूजी में समेस्टर सिस्टम लागू करना* न्यूली इलेक्टेड स्टूडेंट्स यूनियन को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना * टीचिंग एंड नन-टीचिंग स्टॉफ का ध्यान रखना * एक्सटेंशन सेंटर को फंक्शनल बनाना

Posted By: Inextlive