Patna: लगभग चार महीने के बाद पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स एसोसिएशन के मेंबर्स को उनका ऑफिस मिला था. इस ऑफिस की डिमांड पुसू के मेंबर्स अर्से से कर रहे थे लेकिन पीयू एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही के कारण मामला लटक रहा था.


सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे मंगलवार को आखिरकार ऑफिस मिल ही गया। पीयू के वीसी प्रो। यूके सिन्हा और मेयर अफजल इमाम ने पुसू ऑफिस का इनॉगरेशन किया। यह ऑफिस सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे बनाया गया है। इस मौके पुसू के सभी ऑफिस बीयरर्स को चाभी और विजिटिंग कार्ड के पांच हजार लेटरपैड भी सौंपे गए। PUSU ने रखी अपनी demands
ऑफिस के रूप में पुसू को फिलहाल सिर्फ फर्नीचर के साथ दो रूम एलॉट किए गए हैं। जबकि पुसू की डिमांड रही है कि उसे हर तरह की दूसरी फैसिलिटीज के साथ ऑफिस मिले। इनॉगरेशन के दौरान पुसू मेंबर्स ने यह डिमांड दुहराई। इस दौरान वीसी ने आश्वासन दिया कि 15 अप्रैल तक पीयू की कमेटी पुसू के राइट्स और ड्यूटीज से संबंधित अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट सबमिट कर देगी। इनॉगरेशन के मौके पर मेयर ने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही पीयू ऑफिस और कॉलेजेज के आस-पास और अंदर साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive