- स्वास्थ्य मंत्री बोले, समस्या जल्द दूर होगी

PATNA: स्वास्थ्य और उद्योग विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बैठक कर निर्णय लिया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए सभी उपाय होंगे। सबसे पहले अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूíत होगी इसके बाद उद्योग के लिए आपूíत होगी। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हुई थी, जिसका समाधान किया जा रहा है। केंद्र से भी अधिक आपूíत के लिए आग्रह किया गया है। इधर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि आज कई अस्पतालों के साथ बैठक की गई है। सभी को ऑक्सीजन प्लांट चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में अधिक से अधिक ऑक्सीजन मिले, इसकी भी कोशिश हो रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए मॉनीटरिंग की व्यवस्था भी की जा रही है।

टीम होगी गठित

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता की मॉनिटरिंग के लिए विभाग के स्तर पर एक टीम भी गठित की जा रही है। वह टीम स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों के बीच समन्वय बनाएगी। सूत्रों की मानें तो ऑक्सीजन की आपूíत करने वाली संस्थाएं रोजाना पांच हजार सिलेंडर की आपूíत सुनिश्चित करने में जुटी हैं। एक सप्ताह में इसे बढ़ाकर दस हजार करने की भी तैयारी है।

Posted By: Inextlive