PATNA : अब आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों का प्रमाण पत्र प्लस टू के बराबर होगा। सरकार ने इस बड़े फैसले के साथ ट्रेनिंग में भी बड़ा बदलाव किया है। सरकार का यह बदलाव स्टूडेंटस को काफी राहत देने वाला होगा। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अब स्टूडेंटस का रुझान तेजी से बढ़ेगा।

बंद पड़ी अप्रेंटिस होगी चालू

गुरुवार को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों के प्रमाण पत्र को 10+2 के समकक्ष मान्यता देने का निर्णय लिया गया है। बंद पड़ी अप्रेंटिस योजना के तहत उद्योगों में आईटीआई के छात्रों को 2 साल की ट्रेनिंग व चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण मजदूरों के कौशल विकास के लिए 300 करोड़ की विशेष योजनाएं कार्यान्वित की जाएगी। आईटीआई उत्तीर्ण छात्र आमतौर पर आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं इसलिए सरकार उनके प्रमाण पत्र को 10+2 के समकक्ष की मान्यता प्रदान करेगी।

Posted By: Inextlive