-30 जून को ही काम पूरा करने का वादा रह गया अधूरा

PATNA: गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर वाहन लेकर फर्राटा भरने का सपना अभी कुछ और दिन सपना ही रहेगा। क्योंकि सरकार के तमाम आश्वासन के बाद भी एजेंसी की लेटलतीफी एवं मानसून की वजह से गांधी सेतु के पश्चिमी लेन को शुरू करने में इंतजार करना पड़ रहा है। 30 जून तक गांधी सेतु के नवनिíमत पश्चिमी लेन को चालू करने का लक्ष्य रखा गया था जिसे एजेंसी ने वादा पूरा नहीं किया है। गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर चलने के लिए कम से कम एक माह और लगेगा। स्टील से निíमत सुपरस्ट्रक्चर के 45 में से अब तक केवल 20 स्पैन की पिचिंग हुई है और 25 की पिचिंग बाकी है। ऐसे में जुलाई अंत से पहले इसे पूरा करना संभव नहीं होगा क्योंकि मानसून में 1 दिन बारिश होने पर 3 दिन काम रुक जाता है। ज्ञात हो कि पश्चिमी लेन चालू होने की घोषणा 2 महीने पहले पथ निर्माण मंत्री नंद किशेर यादव ने की थी।

रंग रोगन का काम अधूरा

सेतु के पश्चिमी लेन के सुपरस्ट्रक्चर को स्टील के 45 ट्रश पर खड़ा किया गया है और हर दो पिलर के बीच में एक ट्रश है। इनके पेंटिंग का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है, 23 ट्रश की पेंटिंग बाकी है। पेंटिंग का काम भी बारिश में नहीं हो सकता है, इसे पूरा करने के लिए कम से कम 12 से 15 दिन मौसम का ठीक रहना जरूरी है।

सेतु के पश्चिमी लेन पर आवाजाही शुरू करने से पहले मानकों की जांच जारी है। 30 जून का टारगेट रखा था लेकिन अब इसे 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।

सुरेंद्र यादव, एमडी, पुल निर्माण विभाग

Posted By: Inextlive