देश के बेस्ट प्लैनेटेरियम में शामिल होगा पटना का प्लैनेटेरियम स्क्रीन और प्रोजेक्शन सिस्टम नए सिरे से किया जा रहा है तैयार

पटना (ब्यूरो)।जल्द ही पटना का तारामंडल एक खास लुक में दिखेगा। पटना तारामंडल के रीनोवेशन का काम चल रहा है और रीनोवेशन पूरा होने के बाद यहां शहरवासी पहले जहां टू डी एनॉलाग तकनीक से चलने वाले शो को देख रहे थे, वे थ्री डी सिस्टम से लैश तकनीक से यहां के शो को मार्डन लुक के साथ देख सकेंगे। इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है और इसमें ऐसे सभी चेंज को अंजाम दिया जा रहा है जिससे यह वल्र्ड क्लास दिखे। इसके रिनोवेशन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रीनोवेशन के बाद लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान को लाइव देखने का अनुभव हासिल होगा, जो अपने आप में बेहद खास होगा। दर्शक यहां 2 डी और 3 डी का एक्सपीरियंस शो में ले सकेंगे।

अमेरिका से लाया गया स्क्रीन
जानकारी के मुताबिक यहां डोम शेप्ड स्क्रीन है जिसे नए सिरे से रीनोवेट किया जा रहा है। इसके लिए अमेरिका से मंगवाए गए एल्युमिनियम के 16 मीटर डायमीटर का डोम शेप्ड स्क्रीन लगाया जा रहा है। यह शो के डिस्पले को और बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। एल्यूमिनियम शीट को लगाने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है ताकि इंस्टालेशन में समस्या न हो। यहां बीते करीब तीन दशकों से अंतरिक्ष से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर शो दिखाया जा रहा है। जो न केवल रोचक बल्कि साइंस के नजरिये से बेहद आकर्षक भी है।

जर्मनी से लाई गई प्रोजेक्शन सिस्टम
यहां का नया प्रोजेक्शन सिस्टम जर्मनी से मंगाया गया है और दर्शकों को थ्री डी का खास अनुभव कराएगा। तस्वीरें बेहद साफ और बिल्कुल सामने से देखने जैसा अनुभव कराएगा। सभी प्रकार का इंस्टालेशन वर्क फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू किये जाने की योजना है। इस पूरे रिनोवेशन वर्क पर 36 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। तय योजना के अनुसार, कुल छह प्रोजेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा। मार्च, 2023 के अंत तक आधुनिकीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य है।

225 लोग देख सकेंगे
एक शो में अधिकतम कुल 225 लोग एकसाथ शो देख सकेंगे। स्क्रीन और नए प्रोजेक्शन सिस्टम लगने और आधुनिकीकरण करने के बाद डिजाइन में चेंज से सीटिंग कैपेसिटी कम हो गई है। पहले जहां कुल 261 लोग एकसाथ शो देख सकते थे, वह अब 225 लोग देख सकेंगे।

सीएम ने किया विजिट
शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ साइंस टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह, वरीय आईएएस अधिकारी दीपक कुमार, कमिश्नर कुमार रवि व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने तारामंडल में चल रहे आधुनिकीकरण कार्यों का अधिकारियों के साथ जायजा लिया और निर्देश भी दिये। वहीं, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी तारामंडल के अंदर और कैंपस के डेवलपमेंट वर्क को देखा।

किताबें भी मिलेंगी
पहले यहां केवल शो चलता था। यह सुविधा अब और बेहतर होगी। इसके साथ ही यहां कैंपस में ही साइंस की किताबों का एक बुक स्टॉल भी होगा। साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि साइंस के पाठ्यक्रम पर आधारित किताबें बच्चे यहां पढ़ सकेंगे। इसके लिए यहां स्टॉल लगाया जाएगा। इसके अलावा यहां कैंपस में ही कैफेटेरिया व अन्य जन सुविधाएं भी होंगी। उन्होंने कहा कि यहां आधुनिकीकरण का काम पूरा होने के बाद यह देश के बेस्ट प्लैनेटेरियम में शामिल होगा। इससे शहरवासी ही नहीं, पूरे राज्य के लोगों को साइंस का न्यू एक्सपीरियंस मिलेगा।

Posted By: Inextlive