बिहार सम्पर्क क्रांति सहित कई ट्रेनों में हुआ ट्रेन कैप्टन की शुरूआत

पटना (ब्यूरो)। पूर्व मध्य रेल के पटना जंक्शन, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और रक्सौल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह के समस्या का निदान अब आसानी से हो जाएगा। इसके लिए ट्रेनों में ट्रेन कैप्टन तैनाती की गई है। ये जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि ट्रेन कैप्टन ट्रेन का इंचार्ज होता है। यात्री यात्रा के दौरान होने वाली परेशानी की जानकारी कैप्टन को दे सकते हैं। पढि़ए रिपोर्ट

सुपरिटेंडेंट ही होंगे कैप्टन
सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि राजेन्द्र नगर से खुलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों की समस्या का समाधान के लिए सुपरिटेंडेंट की तैनाती की गई थी। अब सुपरिटेंडेंट ट्रेन कैप्टन के नाम से जाने जाएंगे। बताते चलें कि जून 2018 में प्रयोग के तौर पर प्रयाग राज एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत की गई थी। जिसके बाद अन्य ट्रेनों में सुविधा लागू होना था मगर कोविड की वजह से शुरुआत नहीं हो पाई थी। इस सुविधा की शुरुआत होने से यात्रियों का यात्रा सुविधा जनक हो सकेगा।

बिहार सम्पर्क क्रांति सहित कई ट्रेनों में शुरूआत

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन कैप्टन की शुरुआत समस्तीपुर मंडल के दरभंगा जंक्शन से खुलने वाली 12565, 12566 बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, सहरसा से खुलने वाली 12553,12554 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, रक्सौल से खुलने वाली 15273, 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस में इसकी शुरूआत की गई है। आने वाले दिनों पूर्व मध्य रेल के अन्य ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।

इन समस्याओं का करेंगे निदान
ट्रेन में चलने वाले ट्रेन कैप्टन कोच की सफाई, बिजली की आपूर्ति, प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों द्वारा आरक्षित सीटों पर कब्जा करना, और यात्री सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से जवाबदेही होगी। इसके साथ यात्रियों के साथ होने वाली किसी भी तरह की समस्या के प्रति न सिर्फ जिम्मेदार होंगे बल्कि समस्या का निदान भी करेंगे।

Posted By: Inextlive