नरेश अग्रवाल कपड़ा के व्यवसायी हैं और उनका करोड़ों का कारोबार है. सभी स्टाफ भरोसेमंद रखे हुए थे. उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह भरोसा एक दिन दुकान में चोरी करवा देगा.

पटनब्‍यूरो । मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। नरेश अग्र्रवाल की दुकान बाटा शो रूम के पास है। रात नौ बजे अपने आशीष नाम के सहयोगी के साथ दुकान बंद करके निकले थे। चाभी आशीष ही रखते थे। अगली सुबह जब आशीष ने दुकान खोली तो कपड़े की रेक अस्त-व्यस्त हालात में थे। जिसके बाद अन्य जो भी स्टाफ वहां पर थे उन्हें इस मामले में शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना ओनर को दी।

ओनर ने सीसीटीवी चेक की


ओनर नरेश अग्रवाल दुकान पर पहुंच सीसीटीवी चेक करते ही हैरान रह गए क्योंकि देखा कि सीसीटीवी का तार पहले से ही काटा है। वहीं एक दिन पहले के ब्रिकी के बाद रखे गए करीब दो लाख रुपये भी गायब थे। नरेश ने इस मामले में शिकायत कदमकुआं थाना में दर्ज कराई है।

बंद के बाद फिर पहुंचा था आशीष


इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह आ रही है कि आशीष दुकान बंद करके नरेश के साथ निकला था। लेकिन फिर से वह दुकान पहुंच गया। नरेश को शक है कि उसी समय उसने सीसीटीवी का तार काटा होगा।

आशीष के परिजनों का हंगामा


वहीं नरेश अग्रवाल ने जब इस मामले में आशीष से पूछताछ करने की कोशिश की तो वह झल्ला उठा। अपने रिलेटिव को बुला लिया। फिर वह वहां से चला गया। शुरू में नरेश अग्रवाल की कोशिश की थी कि इस मामले को अपने लेवल से सुलझा ले। लेकिन जब यह मामला अपने लेवल से नहीं सुलझा तो फिर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Posted By: Inextlive