एलएनजेपी अस्पताल में दो मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन

पटना (ब्यूरो)। अब गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लोगों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। क्योंकि राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के ट्रामा सेंटर की शुरुआत सोमवार से हो गई। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ। सुभाष चंद्रा ने बताया कि अब गंभीर मरीज इमरजेंसी के बजाय सीधे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हो सकेंगे। पहले दिन एक मेल और एक फीमेल की स्पाइन का ऑपरेशन हुआ.ऑपरेशन के बाद मरीजों को ट्रॉमा इमरजेंसी में ही भर्ती किया गया।

मिलेगी बेहतर सुविधा
डॉ। सुभाष चंद्रा ने बताया कि कुछ उपकरणों के इंस्टॉलेशन का काम चल रहा था। अब ट्रॉमा सेंटर में पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया है। मरीज का बेहतर से बेहतर इलाज अस्पताल में होगा। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी के जमाने में कठिन से कठिन ऑपरेशन कर मरीज स्वस्थ्य होते हैं। सोमवार को जिन दो मरीज का ऑपरेशन हुआ वे भी पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

इमरजेंसी के हिसाब से ओटी
अस्पताल प्रशासन की माने तो ओटी को इमरजेंसी के अनुसार पूरी तरह से तैयार किया गया है। ओटी टेबल, लाइट, मॉनिटर समेत अन्य अत्याधुनिक उपकरण लगाए हैं। पुराने इमरजेंसी में मरीजों के अनुसार बेड भी कम थे। अस्पताल में वर्ष 2006 से ऑपरेशन की सुविधा मरीजों को दी जा रही है। नए ट्रामा सेंटर के खुलने से लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगा।

Posted By: Inextlive