एक ऑस्ट्रेलियाई रेडियो कार्यक्रम के दौरान भारत और गंगा नदी के बारे में 'अपमानजनक टिप्पणियाँ' करने वाले प्रस्तुतकर्ता को स्थानीय भारतीय समुदाय की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.


'काइल ऐंड जैकी ओ' कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता काइल सैंडीलैंड्स ने कहा कि 'भारत एक गटर है' और उन्होंने गंगा नदी को 'कचरे के ढेर' की तरह बताया। सिडनी स्थित एक भारतीय समूह ने रेडियो स्टेशन से इस मामले में माफ़ी माँगने को कहा है.

एक स्थानीय टेलीविज़न कार्यक्रम देसी कंगारूज़ ने इस बारे में ख़बर प्रसारित की है। उसके बाद काउंसिल ऑफ़ इंडियन ऑस्ट्रेलियन्स ने इन 'अपमानजनक' टिप्पणियों के लिए सैंडीलैंड्स की कड़ी आलोचना की है.

भारतीय आपत्ति

इस समूह का कहना है कि अगर मसला आपसी सहमति से नहीं निबटा तो वह ये मामला ऑस्ट्रेलिया में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था के पास ले जाएंगे.

संस्था के प्रमुख यदु सिंह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "सैंडीलैंड्स ने भारत के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कीं और गंगा नदी का मज़ाक उड़ाया जो हिंदुओं के लिए पवित्र नदी है."

बयान के अनुसार, "ऑस्ट्रेलिया का भारतीय समुदाय एक शांत और सहिष्णु समुदाय है जो किसी देश, राष्ट्रीय समूह या धार्मिक समुदाय पर हमला नहीं करता। दूसरे लोग जब उस समुदाय या उसकी आस्था पर हमला करते हैं तो उससे दुख होना स्वाभाविक है." इस संस्था ने रेडियो स्टेशन को लिखकर सैंडीलैंड्स से माफ़ी माँगने को कहा है.

 

Posted By: Inextlive