सुलतानगंज थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में पुलिस तैनात तीन अस्थायी थानों तीन नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी की नजर


पटना (ब्यूरो)। मोहर्रम को लेकर इस बार जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है। पांच सौ से अधिक पुलिस बल की तैनाती के बीच बुधवार को सुलतानगंज थाना के दरगाह कर्बला में देर रात तक एक सौ से अधिक अखाड़ों का पहलाम हुआ। पत्थर की मस्जिद मोड, तिराहे की मस्जिद मोड़ और दरगाह कर्बला के समीप खुले अस्थायी थानों और गायघाट, पत्थर की मस्जिद तथा कर्बला के समीप खुले नियंत्रण कक्ष पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की निगरानी में अखाड़ों का शांतिपूर्ण पहलाम होता रहा। पुलिस ने अपनी निगरानी में सुलतानगंज क्षेत्र तक पहुंचाया
अखाड़ा में शामिल युवाओं ने पारंपरिक तरीके से लाठी व तलवार भांजा। प्रत्येक अखाड़ों को संबंधित थाना की पुलिस ने अपनी निगरानी में सुलतानगंज क्षेत्र तक पहुंचाया। अखाड़ों में सिपहर व ताजिया के साथ चल रहे लोगों की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी गयी। पूर्व एसपी प्रमोद कुमार, डीएसपी अमित शरण, एसडीओ मुकेश रंजन, थानाध्यक्ष शेर ङ्क्षसह यादव समेत अन्य सक्रिय दिखे। उन्होंने बताया कि भीड़ में सादे लिबास में घूम रही महिला-पुरुष पुलिस भी शरारती तत्वों पर नजर रख रही है।

Posted By: Inextlive