- कहा, जाप, एसडीपीआई और पॉपुलर फ्रंट मिलकर लाएंगे बदलाव

PATNA: जन अधिकार पार्टी नेता सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि युवा बदलाव चाहता है। नीतीश कुमार बाढ़ का हवाई सर्वे कर रहे हैं ओर जमीन पर बिहार के लोग त्रस्त हैं। राज्य में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाढ़ ओर कोरोना जैसी आपदाओं के नाम पर ठीकेदार और दलाल अरबों रुपये लूट चुके हैं। पप्पू यादव संडे को प्रेस से बात कर रहे थे।

पॉलिथीन के नीचे गुजारा कर रहा परिवार

पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में चापाकल और शौचालय तक की सुविधाएं नहीं हैं। एक पॉलिथीन के नीचे बाढ़ पीडि़त पूरा परिवार जैसे-तैसे गुजारा कर रहा है। मवेशियों के लिए चारा भी उपलब्ध नहीं है। अब महामारी का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के नेता और अफसर एक दिन भी उन हालात में रहें तो उन्हें जनता के कष्ट का अंदाजा हो जाएगा। कम से कम नैतिकता के आधार पर ही मंत्रियों से इस्तीफा लिया जाना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को बाढ़ और अपराध से मुक्ति दिलाने के लिए संडे को पॉपुलर फ्रंट और एसडीपीआई ने साथ मिलकर चलने का निर्णय लिया है। जाप, एसडीपीआई और पॉपुलर फ्रंट मिलकर बिहार की राजनीति में बदलाव लाएंगे और विकसित बिहार बनाएंगे।

Posted By: Inextlive