-पटना स्थित गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी

PATNA: इन दिनों पटना समेत पूरे बिहार में कोल्ड डे होने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। अधिकतर लोग घरों में दुबके हैं। लेकिन देश के जवान जहां बॉर्डर पर ड्यूटी में डटे हुए हैं। वहीं गणतंत्र दिवस नजदीक होने से पटना स्थित गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी भी चल रही है।

महिलाएं भी साथ

ज्ञात हो कि परेड में शामिल होने वाले 913 जवानों का पहले कोरोना टेस्ट कराया गया। सभी जवानों ने कोरोना टेस्ट की बाधा को सफलतापूर्वक पार किया। एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। अभी कड़ाके की ठंड के बावजूद जवान रिहर्सल में लगे हैं। जिसमें महिलाएं भी कदम मिलाकर चल हरी हैं। 17 दलों ने पूर्वाभ्यास शुरू किया है। दूसरी ओर झांकी की तैयारी भी चल रही है। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के आगे बांस-बल्ले से टेंट बनाकर विभागवार झांकी बनाने की तैयारी भी चल रही है।

सलेक्टेड होंगे शामिल

सूत्रों के अनुसार इस बार गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सभी को एंट्री मिलना संभव नहीं है। इसलिए सलेक्ट लोग ही शामिल हो पाएंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आयोजित होने वाले इस 26 जनवरी के इस कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को ही प्रवेश मिल सकेगा।

Posted By: Inextlive