PATNA/ CHAPRA : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शुक्रवार से छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के क्7 केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। परीक्षा नियंत्रक डॉ। अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पार्ट टू की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में प्रारंभ हो गया है। पार्ट टू की परीक्षा को ले छपरा, सिवान एवं गोपालगंज में क्7 केंद्र बनाया गया है। जिसमें छपरा में क्क्, सिवान एवं गोपालगंज में फ्-फ् केंद्र बनाये गये है। कदाचार मुक्त परीक्षा को ले केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गयी है।

कुलसचिव ने किया निरीक्षण

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पार्ट टू की परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को कुलसचिव डा। विभाष कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डा। अनिल कुमार एवं ओएसडी परीक्षा डा। ध्रुव कुमार सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा। रेणुका कुमारी सिन्हा को भारत गौरव अवार्ड से नवाजा गया है। इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशीप सोसाइटी द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में तमिलनाडु व ओसाम के पूर्व गवर्नर डा। भीष्म नारायण सिंह ने उन्हें अवार्ड प्रदान किया। अवार्ड मिलने पर बधाई देने वालों में पूर्व परीक्षा नियंत्रक डा। गोपाल प्रसाद आर्य, पीजी मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापक डा। पूनम सिंह, डा। आशा रानी आदि ने बधाई दी हैं।

Posted By: Inextlive