पटना गोल्फ क्लब ओपन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित आदित्य-तपन गोल्फर आफ द ईयर महिलाओं में नीलकमल ने मारी बाजी


पटना ब्‍यूरो। दिव्यांशु शुक्ला ने शनिवार को पटना गोल्फ क्लब ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इसके पहले पटना गोल्फ क्लब ओपन चैंपियनशिप का शनिवार को उद्घाटन न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर न्यायाधीश चंद्रमौली कुमार प्रसाद, न्यायाधीश पूर्णेंदु सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास पूर्व कप्तान केटी सिंह, एसके शाही, रोहित कीर्ति, रोहित अहलूवालिया, रोशन शरण आदि लोग मौजूद रहे।
अतिथियों ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। गोल्फर आफ द ईयर (एसक्यू रिजवी कप) मास्टर आदित्य मंगलम त्रिवेदी, गोल्फर आफ दि ईयर सीनियर तपन कुमार घोष, गोल्फर आफ द ईयर (महिला) नीलकमल रंजन, गोल्फ आफ द ईयर सुपर सीनियर अशोक मल्होत्रा, पटना गोल्फ क्लब कैप्टन कप विशाल गुप्ता ने जीता। इसी तरह लांगेस्ट ड्राइव विशाल सहाय, क्लोसेस्ट टू पिन संजय कुमार, सर्वो कप एम त्रिवेदी, पीकेजे मेनन कप एबी सहाय, प्रेसिडेंट शील्ड डा। पुष्कर प्रियदर्शी, बैद्यनाथ कप मयंक मिश्रा, कैप्टन्स कप अंकित के नाम रहा। वहीं जस्टिस केके बनर्जी कप अमित केसरी, पटना गोल्फ क्लब ट्राफी दिव्यांशु शुक्ला, स्टेट बैंक आफ इंडिया कप उन्नति शर्मा, एमके सिन्हा कप रिषी राज, तक्षशिला कप तपन कुमार घोष, तारा हास्पिटल कप कैप्टन एके झा, पोटोन्स कप राखी सिन्हा, आरडी जोशी कप रोशन शरण, होटल मोर्या पटना कप उमंग, मिनिमम पुट रोहिताभ दास और वूडेन स्पून अमन सिन्हा को मिला।

Posted By: Inextlive