निगम के अभियान के बाद भी पूरे शहर में लगा है अवैध रूप से बैनर पोस्टर

पटना (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी पटना की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए पटना नगर निगम भले अवैध होर्डिंग, पोस्टर और बैनर लगाने वाले लोगों पर शिकंजा कस रहा हो लेकिन बैनर पोस्टर लगाने वाले निगमकर्मियों से एक कदम आगे है। निगम की कार्रवाई खत्म होते ही फिर से बैनर लगा देते हैं। आलम ये है कि डीएम ऑफिस को भी नहीं बख्सा जा रहा हैं। वहां पैकिंग के लिए संपर्क करने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस संबंध में निगम के आला अधिकारियों से रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने कहा अवैध होर्डिंग, पोस्टर और बैनर लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शहर के कई इलाकों में जाकर पड़ताल किया तो सामने आया सच। पढि़ए विस्तृत रिपोर्ट

रोकने टोकने वाला कोई नहीं
अवैध बैनर पोस्टर लगाने की हकीकत करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम जब पाटलिपुत्र स्थित सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मंत्रालय के कार्यालय पहुंची तो पाया कि कार्यालय, दीवार और गेट पोस्टर और बैनर से भरा पटा था। बाहर दुकान करने वाले दुकानदारों ने बताया कि निगम के कर्मचारी सिर्फ प्राइवेट लोगों पर ही फोकस कर रहे हैं। सरकारी संस्थानों में कर्मचारियों की मिलीभगत से पोस्टर बैनर लगाए जा रहे हैं मगर उनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है।

जिम का हो रहा है प्रचार
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कई जगहों पर बस स्टॉप बनाए गए हैं। इन बस स्टॉप पर बस तो नहीं रुकती मगर जिम, कोचिंग क्लासेज, टू लेट जैसे कई बैनर और पोस्टर लगे मिल जाएंगे। रामगुलाम चौक और जेपी गोलंबर के बीच बने बस स्टॉप का भी यही हाल है। यहां बॉडी बिल्डर्स जिम का प्रचार प्रसार पोस्टर चिपकाकर किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

डीएम ऑफिस को भी नहीं छोड़ा
जिला प्रशासन के दूसरे बड़े अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय हिंदी
भवन में संचालित है। कार्यालय दीवार पर पैकर्स एंड मूवर्स का पोस्टर लगा हुआ है। हालांकि निगम के एक्शन के बाद दीवार पर लगे अन्य पोस्टरों को हटा दिया गया है। मगर कुछ पोस्टर को कर्मचारी हटाने को भूल गए।

जिनकी प्रॉपर्टी वो भी करें कार्रवाई
इस संबंध में पटना नगर निगम के अधिकारियों से सवाल करने पर अधिकारियों ने बताया कि पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट में ये साफ तौर पर लिखा हुआ है। जिनकी प्रॉपर्टी है वो खुद कार्रवाई करें। तो मतलब एकदम साफ है डीएम ऑफिस के दीवाल पर लगे पोस्टर को हटाने के लिए निगम के कर्मचारी आगे नहीं आएंगे। क्योंकि ये जिला प्रशासन वरीय अधिकारी हैं। निगम की ओर से प्रतिदिन बैनर पोस्टर हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ऑफिस ही नहीं पूरे पटना में बैनर पोस्टर लगा है। जिनकी प्रॉपर्टी है उन्हें खुद भी कार्रवाई करनी चाहिए। - शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम

Posted By: Inextlive