मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए पटना नगर निगम ने अनूठी पहल दीघा गंगा तट को सजा संवार कर यहां इंडियन वोटर्स क्रिकेट लीग का आयोजन

पटना ब्‍यूरो। मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए पटना नगर निगम ने अनूठी पहल की है। इसके लिए दीघा गंगा तट को सजा संवार कर यहां इंडियन वोटर्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 25 मई तक मैच कराए जाएंगे, जिसमें सभी 75 वार्डों की टीम हिस्सा लेंगी। शुक्रवार को इंडियन वोटर्स क्रिकेट लीग का उद्घाटन करते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एसआर श्रीनिवास ने कहा कि देशभर में सबसे कम मतदान वाला संसदीय क्षेत्र पटना साहिब है। यह पटना के लिए दाग है। स्थानीय नागरिकों का यह दायित्व है कि वे इसे मिटाएं। एक जून को खुद मतदान करें तथा भाई-बहन, आसपड़ोस के लोगों और परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें। बिहार लोकतंत्र की जननी है। संविधान में मिले अधिकार का प्रयोग कर अपने मनपसंद प्रत्याशी को विजयी बनाएं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पटना नगर निगम खेल के बहाने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की यह अनूठी पहल है, इसकी जितनी सराहना की जाए कम होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आसमान में गुब्बारे छोड़ कर लीग का उद्घाटन किया। उन्होंने चार टीमों के एक-एक खिलाडी से मुलाकात की और उनसे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बढ़चढ़ कर योगदान करने की अपील की। उन्होंने चकाचक पटना के सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और महिलाओं के लिए पिंक ट्वायलेट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि खेल के बहाने मतदान का संकल्प लें। रिकार्ड मतदान करें। इंडियन वोटर्स लीग का आयोजन कर नगर निगम ने यूनिक प्रयास किया है। पटनावासी एक जून को मतदान करने का संकल्प लें। इस अवसर पर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटना नगर निगम के 75 वार्डों की 75 मतदताओं की टीमें क्रिकेट खेल रही है तथा चुनाव आयोग, जिला प्रशासन, नगर निगम और पत्रकारों की टीम भी मैच खेलेगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाएं। एक जून को मतदान की तिथि याद रखें। वोट से ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा। इस अवसर पर नगर विकास विभाग के मनोज कुमार, आनंद शर्मा सहित नगर निगम की टीम मौजूद थी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पहली ही बाल पर लगाया चौका
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पहली ही बाल पर चौका लगाया। अंत तक आउट नहीं हुए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक काफी तेज गति से खेले। उन्होंने फिर तीसरी बाल पर चौका लगाया। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने भी काफी अच्छा खेला। उन्होंने चौके लगाकर सबको चौंका दिए। नगर विकास विभाग के मनोज कुमार पहले ही बाल पर आउट होते होते बचे।

महापौर सीता साहू खेल देखने पहुंची, मतदान की अपील की
आचार संहिता के कारण मुख्य समारोह में महापौर सीता साहू ने भाग नहीं लिया। मुख्य कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इंडियन वोटर्स लीग देखने के पहुंची तथा खिलाडिय़ों और दर्शकों से मतदान करने की अपील की।

मैच का विवरण
कुल टीम - 75
कुल ओवर - 6
हर टीम में खिलाड़ियों की संख्या- 15

Posted By: Inextlive