Patna: बुधवार को गांधी मैदान का माहौल बदला-बदला दिख रहा था. हजारो लोग एक साथ साढ़े छह बजे तक जुट चुके थे. जैसे ही टेस्ट क्रिकेट चेतन चौहान ने 'भारत जागो दौड़' को झंडी दिखाई लोग झूमते हुए दौड़ उठे.


स्वामी जी और दौड़-दौड़दौड़ गांधी मैदान से निकलकर एग्जीबिशन रोड, डाक बंगला चौराहा होते हुए मौर्यालोक के स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास पहुंचा। उसके बाद फिर वहां से निकलकर इनकमटैक्स गोलंबर से वापस रैली डाकबंगला, एग्जीबिशन रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर समाप्त हो गई। रैली में समारोह के कोऑर्डिनेटर डॉ। नरेंद्र प्रसाद, सह संयोजक अजय यादव, दौड़ के महानगर संयोजक आशीष सिन्हा, सर्वेश रंजन एवं डॉ। सारिका राय उपस्थित थे। नारा लगाते दौड़ रहे थे यूथ
भारत को जगाने के लिए स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह द्वारा आर्गनाइज्ड इस दौड़ में गल्र्स भी पीछे नहीं थी। दौड़ में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। इसमें एक हजार से अधिक गल्र्स भी शामिल थी। दौड़ में यूथ तरह-तरह के मोटिवेशनल नारे लगा रहे थे। नारों में 'चले-चले भई कौन चले, स्वामी जी के वीर चले', 'आज के आनंद की जय, विवेकानंद जी की जय' आदि नारे लगा रहे थे

Posted By: Inextlive