पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे के बाद साईकिल की बिक्री हुई तेज


पटना (ब्यूरो)। पटनाइट्स अपने आप को फिट और महंगाई से बचने के लिए चार चकिया वाहन, बाइक छोड़ साईकिल की सवारी करते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि पटना में साईकिल की डिमांड लोगों के बीच तेजी से बढ़ी है। साईकिल


दुकानदारों की माने तो हर महीने पटना में करीब 4000 हजार से अधिक साईकिल की बिक्री हो रही है.जहां पहले हर महीने करीब 2 हजार साईकिल की बिक्री होती थी। वह अब बढ़कर 4 हजार हो गया है। साईकिल कारोबारी बताते हैं कि पिछले दो माह में साईकिल की डिमांड में 20 से 25 फीसद का वृद्धि हुआ है। पटनाइट्स साईकिल खरीदने दुकानों पर पहुंच रहे हैं और अपने बजट के मुताबिक साईकिल खरीदकर घर ले जा रहे हैं। पटना जंक्शन के समीप साईकिल बेच रहे एक दुकानदार ने बताया कि शहर में साईकिल की मांंग बढ़ी है। इसकी बिक्री में तेजी से वृद्धि हुई है जो हमलोगों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। साइकिलिंग करना सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है कई बड़े अधिकारी हमारे यहां से साईकिल लेकर जाते हैं और सुबह में वो साइकिलिंग करते हैं।

साईकिल की मांग बढ़ी


कदमकुआं स्थित साईकिल कारोबारी रोहित ने बताया कि लोगों में साईकिल और ई-साईकिल खरीदने को लेकर ज्यादा रुचि दिख रही हैं। साईकिल खरीदने के लिए दुकान पर आने वाले अधिकांश लोग अपने कॉलेज जाने वाले बच्चों खरीद रहे हैं तो वही कई ऐसे अभिभावक भी हैं जो खुद ऑफिस जाने के लिए साईकिल खरीद रहे हैं.हमारे यहां 1500 से 20 हजार रुपये तक साईकिल उपलब्ध है। पटना में इन दिनों साईकिल की डिमांड 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ी गई है।

Posted By: Inextlive