सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगा रहे लोग कोविड प्रोटोकॉल का भी नहीं कर रहे पालन

पटना (ब्यूरो)। पटना में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ गई है। लेकिन आम लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं। कोविड नियमों का पालन हर जगह करना चाहिए, लेकिन अधिकांश सार्वजनिक स्थानों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में यदि भीड़ के बीच से एक ही मामला निकल जाए तो उससे संक्रमण फैलने में समय नहीं लगेगा। हथुआ मार्केट, बोरिंग रोड मार्केट एरिया, कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड और अन्य प्रमुख बाजार में भी लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। संडे होने की वजह से लोग शाम में बड़ी संख्या में विभिन्न बाजारों में मौजूद रहे। वहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग ही दिखी और न ही अन्य कोविड नियमों का अनुपालन ही।

कम से कम पांच प्रतिशत की जांच
यदि कोई पटना के बाहर से आया है रेल रूट से या फ्लाइट से। तो नियम के अनुसार, कम से कम पंाच प्रतिशत लोगों की कोरोना की रैंडम एंटीजन टेस्ट की जाएगी। बीते तीन-चार दिनों से इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। रविवार को भी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में कोरोना जांच कराई गई। सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर सभी अलर्ट हैं।

आईसीएमआरआर को लिखा पत्र
कोरोना के नए वैरिएंट आमिक्रॉन की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की जरूरत है। इस टेस्ट को करने के लिए अभी पटना में व्यवस्था नहीं है। इसे लेकर आरएमआरआई, पटना की ओर से आईसीएमआईआर, नई दिल्ली को पत्र लिखकर इस जांच के लिए आवश्यक मशीन उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र लिखा गया है। इस मशीन के आने के अप्रूवल मिलते ही यहां भी यह जांच संभव होगा।

दो की मौत हो चुकी
पटना में बीते चार दिनों में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों मौत एम्स पटना में हुई है। एम्स पटना के अनुसार, इसमें एक मृतक बोरिंग रोड, पटना निवासी, 88 वर्षीय पुरूष का और दूसरा नेहरू नगर पटना के 80 वर्षीय पुरूष की है। फिलहाल एम्स में एक पेशेंट भर्ती है।

Posted By: Inextlive