दानापुर गांधी मैदान मार्ग पर बिक रहा है अवैध रूप से पेट्रोल.

पटना (ब्यूरो)। अरे भाई साहब, सुनिए तो कहां जा रहे हैं, पेट्रोल चाहिए क्या? सुनिए तो कम पैसे में ही मिल जाएगा। कुछ ऐसा ही नजारा दानापुर-गांधी मैदान मार्ग पर दीघा हाट से पहले देखने को मिल जाएगा। जहां 90 से 95 रुपए में एक लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के पास पिछले कई दिनों से मिल रही थी। हकीकत जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल किया तो पता चला कि पेट्रोल के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। पेट्रोल बेचने वाले ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं जो पेट्रोल की तलाश में गाड़ी को घसीटते हुए या बोतल लेकर जा रहे होते हैं।
कई माह से चल रहा है धंधा
दानापुर रोड पर मिलावटी पेट्रोल बेचने का खेल पिछले कई माह से चल रहा है। इसके बावजूद पटना जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। नाम न छापने की शर्त पर पास के एक दुकानदार ने बताया कि पेट्रोल बेचने को लेकर कई बार शिकायत हुई है। सुबह सिपाही आते हैं। कुछ देर के लिए कारोबार बंद हो जाता है। सिपाही के जाने के बाद फिर से कारोबार चालू हो जाता है।
पानी का करते हैं इस्तेमाल
पेट्रोल बेचने वाले कारोबारी पेट्रोल में पानी मिलाकर रखते हैं। बोतल में पानी नीचे रहता है और पेट्रोल उपर। जल्दबाजी में लोग इस पर ध्यान नहीं देते है। स्थानीय लोगों की मानें तो एक लीटर में 100 से 150 ग्राम पानी मिला रहता है। जो तुरंत समझ में नहीं आएगा।
इंजन हो सकता है सीज
गाड़ी ठीक करने वाले मैकेनिक सौरभ कुमार ने बताया कि मिलावटी पेट्रोल गाड़ी में डालने से न सिर्फ चलते वक्त गाड़ी बंद हो सकती है। बल्कि गाड़ी का इंजन भी सीज हो सकता है। पेट्रोल पंप से ही पेट्रोल खरीदें।
उन्होंने ये भी बताया कि गैराज में आने वाली अधिकांश गाडिय़ां मिलावटी पेट्रोल की वजह से ही खराब मिलती हैं। एक बार बाइक का इंजन सीज होने पर आठ से दस हजार रुपए का खर्च आता है।

रिपोर्टर और पेट्रोल बेचने वाले कारोबारी के बीच हुई बातचीत के अंश
कारोबारी - भाई साहब पेट्रोल चाहिए क्या ?
रिपोर्टर - क्या रेट है?
कारोबारी - कितना लेंगे?
रिपोर्टर - ज्यादा नहीं एक लिटर।
कारोबारी - 95 रुपए में मिल जाएगा।
रिपोर्टर - पेट्रोल पंप से भी सस्ता दे रहे हैं।
कारोबारी - जिस रेट पर खरीद रहा हूं। उसी रेट पर दे रहा हूं।
रिपोर्टर - आपको कैसे कम रेट में मिल जा रहा है। दाम तो 100 रुपए से उपर है।
कारोबारी - जाने दो इस बात को।

खुले में पेट्रोल बिक रहा है तो ये गलत है। मैं इसे जांच करा लेता हूं। पŽिलक पंप से ही पेट्रोल खरीदें। अवैध रूप से पेट्रोल बेचते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नवीन कुमार, एसडीएम, पटना

Posted By: Inextlive