गया के बांकेबाजार थाना क्षेत्र की वारदात हथियार व बाइक जब्त बदमाश फरार

पटना (ब्यूरो)। पेट्रोल का पैसा मांगने पर गया के बांकेबाजार के तरमन मोड़ स्थित पेट्रोल पंप को मंगलवार की देर रात चार बदमाशों ने फूंक डाला। पंप पर खड़ी स्कूल बस और पंप मालिक की बाइक भी आग के हवाले कर दिया। वारदात की वजह बाइक में पेट्रोल भरवाने के बदले पैसा मांगना रहा। बदमाशों को यह नागवार गुजरा, पंपकर्मी को 10 लाख लेवी देने का पर्चा दिया और बिना पैसा दिए डुमरावा महापुर रोड में भाग गए। इतने में पंप कर्मी ने बांकेबाजार पुलिस तथा भागने की दिशा में पडऩे वाले देल्हो गांव के लोगों को सूचना दे दी। देल्हो के ग्रामीणों ने गांव की शादी में आए डीजे की गाड़ी को सड़क पर खड़ाकर आवागमन रोक दिया। बदमाश वहां पहुंचे तो ग्रामीण उन्हें पकडऩे को आगे बढ़े।

तीन घंटे बाद फिर लगाई आग
हड़बड़ी में चारों बदमाश दोनों बाइक समेत सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। पकड़े जाने से बचने को एक बदमाश फायङ्क्षरग करने लगा, परंतु तीन बदमाशों के पिस्टल गड्ढे में गिर गए। यह देख चारों बदमाश तीन पिस्टल व बाइक छोड़कर पास के जंगल में फरार हो गए। दुस्साहस इतना कि बदमाश करीब तीन घंटे बाद फिर लौटकर पंप पर पहुंचे और बोतल में रखा पेट्रोल छिड़ककर पंप में आग लगा दी। पंप की आग पर एक घंटे बाद काबू पाया जा सका। आग पेट्रोल या डीजल के अंडरग्राउंड टैंक तक नहीं पहुंची थी।

टाइगर के नाम से लेवी का दिया पर्चा
थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि बदमाशों ने टाइगर के नाम से 10 लाख लेवी का पर्चा छोड़ा है। घटना अनन्या पेट्रोल पंप की है। ग्रामीणों के सहयोग से बदमाशों के तीन पिस्टल, एक कारतूस, एक खोखा और दो मोटरसाइकिल जब्त कर लिए गए हैैं। पेट्रोल पंप के मालिक विजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है। कोई लूटपाट की बात नहीं बताई गई है।

Posted By: Inextlive