बालकेश्वर स्मृति शतरंज प्रतियोगिता शुरू शीर्ष वरीय खिलाड़ी मिन्कीपम्मीप्रिया दूसरे चक्र में


पटना (ब्यूरो)। एमवीपी चेस क्लब एवं बिहार विद्यापीठ (डीआरपीएसपीएम),पटना के संयुक्त तत्वावधान में देशरत्न राजेंद्र प्रसाद सभागार,बिहार विद्यापीठ,सदाकत आश्रम,पटना में सोमवार से प्रारंभ हुए चतुर्थ बालकेश्वर प्रसाद स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के महत्वपूर्ण मुकाबले में पीयूष राज ने कौटिल्य बालाजी को,विशुद्ध निश्चल ने किशन कुमार को,विष्णुदेव ने किशलय कश्यप को,आकर्ष जयनंदन ने मुकेश कुमार को, कार्तिकेय नंदन ने निलय दयाल को,पार्थ ने आरुष को पराजित किया। वहीं महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त मिन्की सिन्हा ने नीतू कुमारी को,पम्मी रानी ने नूतन कुमारी को,प्रिया रानी ने प्रिंसी सुनीता को,रिंकू कुमारी ने अंजली कुमारी को पराजित किया।

उद्योग मंत्री ने भी खेला शतरंज
इससे पूर्व तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने दीप प्रज्वलित व शतरंज खेलकर किया। मुख्य अतिथि समीर कुमार महासेठ ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज खेलने वाले खिलाडिय़ों का मानसिक रुप से स्वस्थ्य होने के साथ-साथ सभी कार्यों में दक्ष होते हैं। शतरंज को विद्यालय से लेकर महाविद्यालय स्तर पर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश ने किया। विशिष्ठ अतिथि ऑल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेन्द्र कुमार थे। जबकि सम्मानित अतिथि बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, निदेशक डॉ.मृदुला प्रकाश,प्राचार्या डॉ.पूनम वर्मा,सचिव डॉ.राणा अवधेश कुमार समेत कई उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता की संयोजिका मिताली मित्रा ने किया।

Posted By: Inextlive