- 28 जुलाई को किया था कोविड अस्पताल एनएमसीएच का औचक निरीक्षण

PATNA :

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभालने के दिन यानी 28 जुलाई को प्रत्यय अमृत ने कोविड अस्पताल एनएमसीएच का औचक निरीक्षण किया था। बिना किसी सूचना के पहुंचने पर उन्होंने यहां कई कमियां पाई थीं। अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक कर सुधार का सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि दस दिनों बाद फिर अस्पताल पहुंचेंगे। इसी के तहत शुक्रवार को प्रधान सचिव के एनएमसीएच पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर अस्पताल में कई अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है। व्यवस्था में सुधार के प्रयास हो रहे हैं।

जोर-शोर से हो रहा काम

एनएमसीएच में बने कंट्रोल रूम एवं हेल्प डेस्क को और चुस्त किया जा रहा है। नए रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी, ऑक्सीजन व्यवस्था में सुधार, डॉक्टरों व नर्सों की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है। बायोकेमिकल वेस्ट के लिए अलग कमरा बनाने, स्वजनों के लिए वे¨टग एरिया, डॉ¨फग डॉ¨नग रूम, पुलिस पिकेट बनाने, हेल्थ बुलेटन की सत्यता की जांच, बेड पर ही एक्सरे आदि की व्यवस्था को क्रियान्वित करने में अस्पताल प्रशासन लगा है।

Posted By: Inextlive