प्रधानमंत्री ने देश भर के छात्र-छात्राओं के साथ की परीक्षा पे चर्चा

पटना (ब्यूरो)। रङ्क्षवद्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगर, पटना की कक्षा 11 वीं की छात्रा प्रियंका कुमारी ने परीक्षा पे चर्चा विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। प्रियंका ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि मेरे परिवार में और सीनियर सब अच्छे नंबर से पास करते हैं तो परिवार की ओर से दबाव रहता है कि परीक्षा में अच्छा नंबर लाना है, जिसके कारण मैं तनाव में आ जाती हूं -कृपया इस पर मार्गदर्शन करें।

पीएम ने अच्छे से समझाया

प्रियंका ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उदाहरण देकर बहुत ही सरल तरीके से समझाया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी के ऊपर दर्शकों की ओर से छक्का मारने का दबाव रहता है तो क्या वे मारते हैं। प्रधानमंत्री के इशारे को मैं अच्छी तरह समझ गई। प्रधानमंत्री से बात करना बहुत अच्छा लगा।

11वीं आर्टस् की छात्रा है प्रियंका

प्रियंका कुमारी ने बताया कि उसके पिताजी राजेंद्र प्रसाद का राजेंद्र नगर गोलंबर पर चाय की दुकान है। मां गृहिणी है। वह रङ्क्षवद्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11 वीं में कला विषय से पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई में स्कूल के शिक्षकों का बहुत सहयोग मिलता है। स्कूल की प्राचार्य सुचरिता गोस्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यहां छात्राएं काफी उत्सुक थी। छात्रा प्रियंका ने भारत सरकार के पोर्टल पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत सरकार के छह-सात प्रतिनिधि स्कूल आए और प्रियंका के सवालों को रिकार्ड करके ले गए। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्कूल में विशेष समारोह में आयोजित हुआ। जिसमें स्कूल की छात्राएं प्रधानमंत्री को सुनने के लिए शामिल हुईं। प्रियंका का प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शामिल होना स्कूल के लिए बहुत गौरव की बात है।

Posted By: Inextlive