एकमा स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर रखी है दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी की बोगी से उतारी गई चीनी की बोरी


पटना (ब्यूरो)। एकमा स्टेशन के समीप 22 मई को गोरखपुर से आजारा जा रही मालगाड़ी की चार बोगी के डिरेल होने के बाद उसे प्लेटफार्म नंबर दो डाउन ट्रैक पर लगा दिया गया है। इस दुर्घटना ग्रस्त मालगाड़ी की बोगियों को प्लेटफार्म पर खड़े किए जाने से छपरा की ओर जाने वाली डाउन ट्रेन दोनों प्लेटफार्म के बीच मेन लाइन पर आकर रुकती है। इससे महिलाओं, छोटोच्बच्चों एवं उम्रदराज यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। दुघर्टनाग्रस्त मालगाड़ी की बोगी में लदी चीनी की बोरी को उतार कर प्लेटफार्म नंबर दो पर रखा गया है। मालगाड़ी की बोगी के डिरेल होने की घटना की जांच के लिए सीनियर डीएमओ अभय प्रताप ङ्क्षसह बुधवार को सीनियर डीईएम शिव कुमार श्रीवास्तव, एडीएम सिवान आरके मिश्रा एकमा पहुंचे थे। इस दौरान स्टेशन व प्लेटफार्म का मुआयना कर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर से दो नंबर प्लेटफार्म पर रखी गई चीनी की बोरी एवं डाउन ट्रैक पर खड़ी की गई मालगाडी की बोगी को अविलंब हटवाने के लिए मेमो दिया। स्टेशन अधीक्षक ने मजदूरों को बुलवाया और मालगाड़ी की बोगी में चीनी की बोरी को रखवाना शुरु किया।

Posted By: Inextlive