Patna: 'भय प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप विचारी...' अहले सुबह से ही भगवान के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी थी. सबके दिल भगवान की एक झलक पाने की आरजू हाथों में प्रभु को चढ़ाने के लिए फूल-माला प्रसाद और जुबां पर राम का नाम.


अपनी मुरादें पूरी करने की दुआ जिधर देखो, उधर ही प्रभु के भक्त अपने भगवन का गुणगान करते नजर आ रहे थे। भगवान राम के जन्मदिन रामनवमी पर शुक्रवार को जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के अलावा शहर के सभी मंदिरों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पटनाइट्स ने भगवान राम और हनुमान की पूजा-अर्चना कर अपनी मुरादें पूरी करने की दुआ मांगी। भक्तों की भीड़ जमा होने लगी


स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में दो बजे रात में ही भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की गई। पूजा के बाद ही भगवान के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ जमा होने लगी। मंदिर से विधानसभा तक भक्त हाथ में प्रसाद लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दिन में 12 बजे एक बार फिर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना के साथ ध्वज परिवर्तन की पूजा की गई। मंदिर के भवनाथ झा ने बताया कि साल में दो बार ध्वज परिवर्तन की पूजा की जाती है। एक बार रामनवमी और दूसरी बार हनुमान जयंती पर की जाती है। वहीं शहर के तमाम हनुमान मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए दिन भर लोगों की लाइन लगी रही।भगवान की निकली झांकी

वहीं शाम का नजारा कुछ अलग ही था। हाथों में भगवान के नाम का ध्वज, और जय श्री राम के नारे के साथ भगवान की झांकी निकाली गई। यह झांकी हर सड़क से होते हुए डाक बंगला चौराहे पर इकट्ठा हुई, जहां भगवान के तमाम झांकी के साथ पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। श्री साई बाबा सेवा संस्थान द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। लोदीपुर से शोभा यात्रा शुरू होकर महावीर मंदिर परिसर तक गया।

Posted By: Inextlive