सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थित सेंट्रल पैथोलाजी में नंबर लगाने के दौरान हुआ झगड़ा


नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र से लेकर पैथोलॉजी जांच के लिए उमड़ रही मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान हर दिन सुरक्षा गार्ड के साथ झगड़ा-झंझट होती है। गुरुवार को सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थित सेंट्रल पैथोलॉजी में जांच कराने के लिए नंबर लगाने के दौरान लाइन में मरीज को आगे-पीछे किए जाने की बात पर स्वजन व निजी सुरक्षा गार्ड भिड़ गए। दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई। एक व्यक्ति द्वारा पीटे जाने से सुरक्षा गार्ड अमित कुमार का सिर फट गया। खून से सने जख्मी गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना पाकर अस्पताल परिसर स्थित पुलिस पोस्ट से आलमगंज थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस का कहना है कि इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्वजन ने आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्ड द्वारा पैसे लेकर मरीज को लाइन से आगे पीछे किया जाता है। जांच के लिए घंटो खड़ा रहता पड़ता है।मारपीट करना अनुचित
अधीक्षक प्रो। विनोद कुमार ङ्क्षसह ने कहा कि इलाज कराने आने वाले मरीज व स्वजन को धैर्य के साथ शांति बनाए रखनी चाहिए। आने वाले सभी मरीज ही होते हैं। सुरक्षा गार्ड की तैनाती व्यवस्था को अनुकूल रखते तथा लोगों की सहायता के लिए की गयी है। स्वजन द्वारा गार्ड के साथ मारपीट करना अनुचित है। पुलिस कुछ लोगों को पकड़ कर कार्रवाई कर रही है।

Posted By: Inextlive