-ड्राइवर की लाश कदमकुआं काशीनाथ लेन में उनके अपार्टमेंट के पीछे खाली प्लॉट में मिली थी

-मरते वक्त ड्राइवर ने अपने पिता को फोन कर बुलाया था, 5 मई 2012 को मिली थी डेडबॉडी

PATNA: कदमकुआं थाना की पुलिस ने रिटायर्ड एसडीओ राजेश कुमार व उनकी पत्‍‌नी डॉ सुनीता ठाकुर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। इन लोगों पर अपने ड्राइवर प्रमोद कुमार को प्रताडि़त करने का आरोप है, जिसके कारण उसने सुसाइड कर लिया था। भ् मई ख्0क्ख् को प्रमोद की लाश उनके महादेवी अपार्टमेंट के पीछे एक खाली प्लॉट की झाडि़यों में मिली थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था, उसने कुछ जहरीला चीज खा लिया था। इस मामले में पहले दिन से ही इन लोगों पर प्रमोद के पिता गिल्ली पासवान ने शक जाहिर किया था। उसके बयान पर ही मामला दर्ज हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद बेसरा प्रिजर्व किया गया था।

पिता को फोन कर बुलाया

ड्राइवर प्रमोद की लाश तो भ् मई को मिली, मगर उसने अपने पिता गिल्ली पासवान को ब् मई की रात करीब साढे नौ बजे फोन कर कहा था- मुझे बचा लीजिए। मैं अपार्टमेंट में ही हूं। इतना बोलकर फोन कट गया। इसके बाद दस मिनट में ही उसके पिता परेशान हाल में वहां पहुंचे, मगर प्रमोद का कहीं कुछ पता नहीं चला। अगले दिन सुबह आठ बजे उसकी लाश अपार्टमेंट के पीछे वाले हिस्से में एक खाली प्लॉट में मिली, जहां कूड़ा कचरा था। लाश को सबसे पहले स्वीपर ने देखा था। उसने ही सब को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची थी। थानाध्यक्ष कदमकुआं ने बताया कि तीन साल पुराना मामला है केस टू हुआ। सुसाइड के लिए उत्पीड़न इसके बाद गिरफ्तारी की गई है। इन लोगों पर आईपीसी की धारा फ्0म्, ख्0क् और फ्ब् के तहत केस दर्ज था। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive