- बेउर के कई इलाकों में बारिश से सड़क टूटने और जलभराव होने से बढ़ी परेशानी

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् :

सड़के टूटी, बडे़ -बड़े गड्ढे और जगह -जगह जलभराव के कारण लोगों का चलना हुआ दूभर। कई कॉलोनियों में तो सड़क या तो आधा बनाकर छोड़ दिया गया है या बना ही नहीं है। यह हाल है बेउर इलाके का। न्यू बाइपास के पश्चिमी छोर पर बेउर का इलाका ऐसा नहीं था, लेकिन चंद दिनों की बारिश और घटिया तरीके से बनाई गई सड़क अब लोगों को तालाब का अहसास करा रही है। यहां कई बार क्षतिग्रस्त सड़क पर ही लोगों के गिरने की भी खबर आई है। स्थानीय स्तर पर इसे लेकर कई बार आवाज उठाई गई है, बाईपास से बेउर जाने वाले रास्ते को भी जाम किया गया, लेकिन न तो जन प्रतिनिधि और न ही निगम के अधिकारियों के नाक पर ही जूं रेंग रही है। हां, लोगों की गाडि़यां भीषण जलभराव में जरूर रेंग रही है।

बाइपास से उतरने ही कीचड़

न्यू बाईपास से बेउर जाने के लिए उतरने के साथ ही यहां क्षतिग्रस्त सड़क पर ढेर सारा कीचड़ जमा है। इस वजह से यहां पर लोगों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ की वजह से फिसलन भरी सड़क पर चलना दूभर हो गया है। यहां बाइक के स्लिप होने के कारण गिरने की भी घटनाएं भी हो रही है।

थाना का रास्ता पास करना कठिन

बेउर थाना राधा कृष्णा नगर के पास है। यहां कॉलोनी में प्रवेश करने के लिए थाना को क्रास करते हुए जाना होता है। यहां दो कदम आगे बढ़ते ही सड़क पर बड़े बडे गड्ढे बने हुए हैं। इस वजह से लोगों को सड़क छोड़ कच्चा रास्ता होकर जाना पड़ता है।

महावीर मार्केट के पास फंसती है गाड़ी

बेउर मेन रोड से करीब आधा किलोमीटर अंदर जाने पर महावीर मार्केट का एरिया आता है। यहां पर सड़क सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त है और इस वजह से यहां पर छोटी गाडि़यों के बंद होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। यह गड्ढा इतना बड़ा है कि कुछ दिन बारिश नहीं होने पर भी हमेशा ही यहां पानी जमा रहता है। स्थानीय निवासी पिंटू यादव ने बताया कि सड़क इतना क्षतिग्रस्त है कि इसका मेनटेनेंस नहीं बल्कि नए सिरे से पूरी सड़क बनाने की जरुरत है।

घर से निकलते ही पानी

बेउर थाना पहुंचने से पहले शिवाजी नगर की कॉलोनी में प्रवेश करने के साथ ही बारिश का पानी जमा हुआ मिलता है। इस वजह से यहां रहने वालों को स्कीन संबंधित बीमारियों के होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। निगम के द्वारा पंप की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण ही यहां पर लोगों को इससे निजात नहीं मिलता है।

बिना सड़क वाली कॉलोनी

बेउर में कई ऐसी कॉलोनियां धड़ल्ले से बना ली गई हैं जहां पर सड़क का पता ही नहीं है। ऐसी कॉलोनियों में हुल्लास नगर फेज दू का नाम प्रमुख है। एक ओर छोटा ताला है जहां कॉलोनियों का गंदा पानी जमा होता है तो दूसरी ओर स्थानीय तौर पर मौजूद खटाल की गंदगी कॉलोनियों का एक अलग ही आउटलुक देता है।

इन कॉलोनियों में भी जलजमाव

बेउर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या है। इसमें मौर्य विहार, कृष्णा विहार, साई चक, मखदुमपुर , मगध कॉलोनी, शिवाजी नगर आदि का नाम शामिल है। राधा कृष्णा नगर के निवासी सतीश कुमार ने बताया कि दो समस्याएं हैं। एक तो सड़क क्षतिग्रस्त है कई कॉलोनियों में और दूसरा जल जमाव हो तो इसके निकासी की व्यवस्था नहीं है।

Posted By: Inextlive