PATNA : वीरचंद पटेलपथ वाहनों की पार्किंग स्थल के रूप में तब्दील हो गया है। सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े हो रहे हैं। साइड लेन में भी गाडि़यां खड़ी रहती हैं। चुनावी मौसम के कारण वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है। बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वालों की भीड़ वीरचंद पटेल पथ में उमड़ पड़ी है। यहां जदयू, भाजपा और राजद के प्रदेश कार्यालय हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीनों दलों के विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए पहुंच रहे हैं। वीरचंद पटेल पथ के दोनों तरफ आयकर गोलंबर से आर ब्लॉक तक गाडि़यां खड़ी रहीं। बीच वाले हिस्से में भी जाम की स्थिति बनी रही। साइड रोड भी वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया है। मिलर हाई स्कूल मैदान में नमी रहने के कारण गाड़ी खड़ी करने की स्थिति नहीं है। वाहनों की पार्किंग होने के साथ इस रोड में आने वाले वाहनों की संख्या में कई गुना वृद्धि हो गई है। वाहनों की आवाजाही बढ़ने के कारण दिनभर कुछ देर के बाद जाम लगता रहा। हालांकि, पुलिस प्रशासन जाम से राहत दिलाने के लिए सक्रिय दिखी। इस रोड में पैदल चलने वालों की संख्या भी बढ़ गई है।

Posted By: Inextlive