-रिमांड होम के इन बच्चों पर नजर रखने के लिए पुलिस की बनाई गई टीम

PATNA: छपरा सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से भागे रिमांड होम के 19 बाल बंदियों में से एक भी वापस सेंटर में नहीं आया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि फरार सभी बाल बंदियों का पता चल गया है। वे भागकर अपने-अपने घर चले गए हैं और वहीं आइसोलेट हैं। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि कोविड केयर सेंटर से फरार बच्चों की तलाश कर ली गई है। उन्हें उनके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। वे जिस थाना क्षेत्र के हैं, वहां की पुलिस को उन पर नजर रख रही है। पुलिस की एक टीम भी बनाई गई है।

बढ़ा खतरा

बच्चों के भागने के बाद से जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि बच्चे किसी न किसी सवारी गाड़ी से घर गए होंगे।

रिमांड होम के 38 बच्चे थे पॉजिटिव, भर्ती थे कोविड केयर सेंटर में। टीम बनाकर रखी जा रही है नजर।

-संतोष कुमार, एसपी, छपरा

Posted By: Inextlive