छठ को लेकर नारियल केला सेब के साथ फल मंडी तैयार. तीन से चार गुना तक बढ़ गई सेब और अन्य फलों की आवक.

पटना (ब्यूरो)। बीते साल कोरोना महामारी के कहर ने लोक आस्था के महापर्व पर ग्र्रहण लगा दिया था। इस बार संक्रमण की रफ्तार थमने और टीकाकरण के बाद छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा है। बाजार भी छठ महापर्व को लेकर सज गए हैं। छठ में प्रसाद के रूप में चढ़ाए जाने वाले फल और सब्जियों का बाजार परवान पर है। खासकर पटना में फल मंडी में इसको लेकर पूरी तैयारी है। कारोबारियों की मानें तो इस बार फलों की रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है।
दैनिक ढुलाई में भी तेजी
फल मंडी के कारोबारियों ने बताया कि इस बार हर प्रकार के फलों की बढ़ी आवक और बीते वर्ष की तुलना में इस बार व्यापक रूप से छठ मनाने के कारण बाजार में भी उत्साह का वातावरण है। फलों की बढ़ी आवक के साथ ही यहां बीते वर्ष से बेहतर फलों का कारोबार होने की उम्मीद है। फलों की दैनिक ढुलाई में भी तेजी आई है और बाजार स्थित अलग-अलग फल डिपो में दो दिनों से सुबह से ही लगातार माल उतर रहे हैं और रिटेल फल कारोबारी और बड़े ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि पहले से ही कारोबारी बेहतर खरीदारी की उम्मीद लिए कई जगहों से एडवांस बुकिंग के ऑर्डर भी दिए हैं। बीते वर्ष जहां फलों का कारोबार करीब 40 करोड़ के आस-पास था वह इस बार 70 करोड़ रुपए तक रहने की उम्मीद है। इसलिए उम्मीद है कि पिछला रिकॉर्ड तो टूट ही जाएगा।

केला नर्म, अनार गर्म
छठ को लेकर तमाम सीजन फलों की डिमांड होती है। लेकिन कीमतों पर गौर करें तो इस बार केला का भाव लगभग सामान्य जबकि अनार और सेब के भाव में बढ़ोतरी दिख रही है। बाजार समिति में केला का थोक भाव 100 से 350 रुपए प्रति घौंद है। अनार प्रति किलो 100 से 170 रुपए का भाव है, जो कि रिटेल बाजार में 200 या इससे भी अधिक हो गया है। सेब का भाव 100 से 120 रुपए प्रति किलो तक का है। हालांकि रिटेल बाजार में इसका भाव 140 से 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

बढ़ गई आवक
छठ के मद्देनजर फलों की आवक बढ़ गई है। पटना फ्रूट्स एंड वेजीटेबल एसोसिएशन के उप सचिव मो। हसनैन ने बताया कि जहां आम दिनों मेंं सेब की 10 ट्रक मंडी में आ रही थी वह अब 50 ट्रक आ रहा है। इसी प्रकार, अन्य फलों के आवक में भी बढ़ोतरी हो रही है। मो। हसनैन ने कहा कि जहां से भी फलों की डिमांड मंगाई गई थी, वह पूरा हो रहा है। उसमें परेशानी नहीं हो रही है। हां, कुछ फल की यदि कमी हो तो उसे कोल्ड स्टोरेज से मंगाया जा सकता है। जैसे सेब। इसी प्रकार, मौसमी, संतरा आदि भी भी सप्लाई ठीक है।


बाजार समिति में आ रहे फल
सेब - 265 ट्रक
केला - 320 ट्रक
संतरा - 250 ट्रक
अनार -100 ट्रक
माल्टा - 50 ट्रक
नारियल - 75 ट्रक
अनानस - 50 ट्रक
अंगुर - 10 ट्रक
नाशपाती - 25 ट्रक
फलों का थोक रेट चार्ट
सेब - 800 से 1200 रुपए पेटी
संतरा - 700 से 900 रुपए पेटी
नाशपाती- 650 रुपए पेटी
केला 100 से 350 रुपए घौंद
बड़ा नींबू - 200 रुपए बोरा
सुथनी - 40 रुपए किलो
कच्ची हल्दी - 10 से 12 रुपए किलो
शकरकंद - 1200 से 1400 रुपए क्विंटल
अन्नानास -10 से 17 रुपए पीस
ईख - 2 रुपए पीस
सिंघाड़ा - 160 रुपए पसेरी
सोर्स बाजार समिति

आवक अच्छी
यहां मंडी में फलों की आवक अच्छी है और इस बार बीते वर्ष की तुलना में अच्छा कारोबार होने की गुंजाइश है। बाजार समिति में छठ को लेकर पूरी तैयारी है।
- मो। हसनैन उप सचिव, पटना फ्रूटस एंड वेजीटेबल एसोसिएशन

Posted By: Inextlive