जेडी वीमेंस कॉलेज में सात दिनों तक चलेगा स्वर्ण जयंती समारोह

पटना (ब्यूरो)। बेली रोड स्थित जेडी वीमेंस कॉलेज (जानकी देवी महाविद्यालय) की स्थापना 1971 को की गई थी। तब यह महिलाओं के लिए जनरल डिग्री कॉलेज के तौर पर प्रारंभ किया गया था। पांच दशकों की जर्नी को पूरा कर मंगलवार को जेडी वीमेंस कॉलेज का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर पूरे कैंपस को हर्ष- उल्लास से भर दिया। यह कार्यक्रम सात दिनों तक संचालित किया जाएगा। समारोह के उदघाटनकर्ता शिक्षा मंत्री प्रो। चंद्रशेखर एवं मुख्य अतिथि भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी थे। समारोह की अध्यक्षता पाटलिपुत्र विवि। के वीसी डॉ आर के सिंह ने की। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। मीरा कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन डॉ रेखा मिश्रा एवं डॉ रीता दास तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्मृति आनंद ने किया।

विकास यात्रा की चर्चा की
मंगलवार को मुख्य समारोह का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं एनसीसी के कैडेटों की सलामी डॉ सीमा कुमारी के नेतृत्व में तथा गेस्ट द्वारा स्वर्ण जयंती समारोह के शिलापट्ट का उद्घाटन के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन के बाद कॉलेज गीत से कार्यक्रम का आरंभ किया गया। प्रिंसिपल डॉ मीरा कुमारी ने स्वागत भाषण में कॉलेज के क्रमोत्तर विकास की चर्चा की। समारोह में कॉलेज के स्वर्णिम विकास पर छपी स्मारिका का लोकार्पण आगत अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विकास से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।


फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग
इस मौके पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को पीपीयू के वीसी प्रो। आर के सिंह और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की मौजूदगी में छात्र जदयू की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें जेडी वीमेंस कॉलेज की स्टूडेंट्स की समस्या को दूर करने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग की। ज्ञापन छात्र जदयू के अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर और कॉलेज की अध्यक्ष समृद्धि विजय ने सौंपा।

विजेताओं को मिला पदक
कार्यक्रम में सात दिवसीय बहुरंगी कार्यक्रम के विजेताओं को पदक वितरित करने के बाद कॉलेज के संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमे गणेश वंदना ,भोजपुरी गीत ,कथक नृत्य ,सूफी गान के साथ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा शिक्षिकाओं द्वारा गया गया समूहगान, 'हम होंगे कामयाबÓ। समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ मीना सिन्हा, डॉ रेखा मिश्रा , डॉ पूनम कुमारी कुमारी के नेतृत्व में हुआ।

Posted By: Inextlive