Patna: जब तक हमलोग साथ मिलकर पेपर बचाने की जिम्मेवारी नहीं लेंगे तब तक इंवायरमेंट को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. कुछ ऐसी ही रिस्पांसिब्लिटी 22 अप्रैल को अर्थ डे के मौके पर आई नेक्स्ट के साथ सैकड़ों स्टूडेंट्स लेने जा रहे हैं.


हम बताएंगे आपको टिप्सकिस तरह पेपर को दुबारा यूज किया जा सकता है। कैसे पुराने न्यूज पेपर का यूज आम दिनों के रूटीन में किया जाए आदि कई टिप्स की जानकारी दी जाएगी। आई नेक्स्ट के पेपर बचाओ मिशन का आयोजन शहर के पांच स्कूलों में किया जाएगा।इंवायरमेंट को करें सुरक्षितअगर इंवायरमेंट को सुरक्षित करना है, तो सबसे पहले प्लास्टिक को अपने लाइफ स्टाइल से हटाना होगा। इसके लिए पेपर बैग या दूसरे ऑप्शन ढूंढऩे होंगे, क्योंकि प्लास्टिक से अर्थ को बहुत नुकसान पहुंचता है। इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले तमाम स्टूडेंट्स को पेपर के री-यूज के बारे में बताया जाएगा। इसमें दो ग्रुप होगा, जिससे तीन-तीन स्टूडेंट्स को चुना जाएगा। सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को आई नेक्स्ट की ओर से प्राइज दिया जाएगा।इस स्कूलों में होगा प्रोग्राम - सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल- बाल्डविन एकेडमी- ईशान इंटरनेशनल गल्र्स हाई स्कूल
- एवीएन स्कूल


- पटना दून पब्लिक स्कूल दो ग्रुप में होंगे स्टूडेंट्सफस्र्ट गु्रप - क्लास 3 से 5वीं तकसेकेण्ड ग्रुप - क्लास 6ठी से 8वीं तक

Posted By: Inextlive