Patna: एक तरफ लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के जश्न में डूबे थे तो दूसरी ओर पुलिस को खबर मिली कि स्टेट कैपिटल में आतंकवादी किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं.


बस एग्जीक्यूट करना हैनक्सली व लश्कर-ए-तैयबा की पूरी प्लानिंग हो चुकी है, जिसे बस एग्जीक्यूट करना है। इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने भी पुलिस ऑफिसरों को अलर्ट जारी किया है। पटना सिटी के तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब व श्री बड़ी पटनदेवी मंदिर मुख्य रूप से टेररिस्ट के निशाने पर हैं।लीडर्स व पुलिस-प्रशासन भी निशाने परखुफिया रिपोर्ट के अनुसार हाल के दिनों में उग्रवादी संगठनों के मनोबल में काफी वृद्धि हुई है, जिससे नक्सली के हमले की संभावना बढ़ गई है। इस दौरान राजनेता, पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसरों से लेकर अन्य वीआईपीज के दौरे के दौरान भी हमले की आशंका जताई जा रही है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा किसी बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा है, जिसके लिए कमांडर साजिद मीर द्वारा एक टीम तैयार की जा रही है।  सिख के वेश में आ सकते हैं आतंकवादी
तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में इन दिनों साहेब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर बड़ी संख्या में सिख डिवोटीज के आने का सिलसिला जारी है। ऐसे में टेररिस्ट सिखों का वेश धारण कर गुरुद्वारा या भीड़ में घुस कर आतंकी हमला को अंजाम दे सकते हैं। इसे लेकर तख्तश्री कैंपस, इसके अशोक राजपथ के एंट्रेंस प्वाइंट, हरिमंदिर गली, बाड़े गली गेट, चरण गंगा, लंगर हॉल व रिहाइश के पास पुलिस बल को तैनात किया गया है।50 हजार डिवोटीज के आने की संभावनागुरुपर्व पर करीब 50 हजार डिवोटीज के आने की संभावना जताई गई है। एसएसपी मनु महाराज दो दिन पूर्व खुद यहां विजिट कर यहां तख्तश्री कमेटी के ऑफिस बेरियर्स से बात की। उन्होंने कैंपस का मुआयना किया, जिसके बाद यहां पांच डोर मेटल डिक्टेटर, डीएफडीएम, बम डिसफ्यूज टीम व एक्स्ट्रा पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसमें अशोक राजपथ के मेन गेट पर दो, चरण गंगा, हरिमंदिर गली व बाड़े गली गेट एवं लंगर हॉल की तरफ मेटल डोर टिक्टेटर लगाया गया है। हर डिवोटीज की सूक्ष्मा से जांच की जाएगी। राउंड ओ क्लॉक तीन कांसटेबल एचएचएमडी के साथ, तीन सैप आम्र्स के साथ व तीन फिमेल कांसटेबल की तैनाती की गई है। जौहरी निवास, मीरी, लंगर हॉल के पास वीआईपी निवास है। यहां पर भी आम्र्ड फोर्स को डिप्यूट किया गया है। टाइम टू टाइम बम डिफ्यूज की टीम तीनों समय तख्तश्री कैंपस के मेन स्थान, वीआईपी के ठहरने वाले स्थान पर सामान व लावारिस वस्तुओं की जांच करेंगे। 32 स्थानों पर पुलिस की तैनाती


सिटी एसपी कम ट्रैफिक एसपी जयंत कांत ने ट्रैफिक को स्मूथ रखने, पार्किंग सहित 22 स्थानों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें गायघाट पुल के नीचे, सिटी चौक मोड़, नालापर,  मनोज कमलिया स्टेडियम, पटना साहिब स्टेशन का बाहरी कैंपस, चौक थाना मोड़, चमडोरिया मोड़, पूरब दरवाजा के अलावा गुरुद्वारा बाललीला का साउथ, नॉर्थ, वेस्ट गेट व कैंपस, खंडेलिया भवन, विश्वनाथ पैलेस, मारवाड़ी हाई स्कूल, गोप ट्रांसपोर्ट कैंपस, अग्रसेन भवन, शांति श्री सदन, शांति श्री भवन (दोनों अरोड़ा हाउस कैंपस), मां काली स्मृति भवन, नारायणी कन्या मिडिल व हाई स्कूल, तख्तश्री पटना साहिब के नार्थ, ईस्ट, वेस्ट साइड गेट, कैंपस, लंगर हॉल, मीरीपीरी सबलोक निवास, एसजीजीएस मिडिल, गल्र्स व ब्वॉयज हाई सकूल, एसजीजीएस कॉलेज, रामदेव महतो काम्युनिटी हॉल आदि पर कड़ी नजर रखी गई है।टेररिस्ट हमले की आशंका को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव सिक्योरिटी अरेंजमेंट की गयी है। आने वाले डिवोटीज व लोकल पब्लिक से भी कोपरेशन की जरूरत है। राजेश कुमारडीएसपी, पटना सिटी

Posted By: Inextlive