पटना कॉलेज के ज्ञान लाइब्रेरी की बदहाली पर प्रिंसिपल को राज्यपाल ने राजभवन किया तलब सोशल मीडिया पर बीसीए के छात्र ने लाइब्रेरी की फोटो राज्यपाल को टैग कर किया था वायरल बोले प्रिंसिपल जल्द होगी लाइब्रेरी की किताबें डिजिटलाइज्ड

पटना ब्‍यूरो। पटना कॉलेज के बीसीए के छात्र सत्यम राज ने लाइब्रेरी की दुर्दशा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर के साथ अपनी बातें रखीं। अपने मैसेज में उन्होंने राजभवन और गवर्नर को भी टैग कर रखा था। इसके बाद गवर्नर ने मामले का संज्ञान लिया। पटना कॉलेज के प्रिंसिपल को राजभवन तलब किया। साथ ही सात दिनों के अंदर इसकी स्थिति ठीक करने को कहा है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने भी राजभवन को भरोसा दिलाया है कि सात दिनों के अंदर लाइब्रेरी की दुर्दशा ठीक कर ली जाएगी। इसके साथ ही सत्यम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सत्यम के फ्रेंड्स उन्हें इसके लिए लीडर के रूप में संबोधन करने लगे हैं।
राज्यपाल आर्लेकर को टैग करके किया था पोस्ट
दरअसल राज्यपाल आर्लेकर को एक्स अकाउंट पर टैग करते हुए सत्यम राज ने पोस्ट किया था। उसमें पटना कॉलेज में पुरानी पुस्तकों के रख रखाव पर चिंता जताई गयी थी। इस पोस्ट को देखकर राज्यपाल ने उस युवक को तुरंत जवाब दिया और पूछा कि क्या आप प्रिंसिपल से मिले हैं? राज्यपाल ने उससे पूरा विवरण साझा करने को कहा है। युवा छात्र ने अपनी पोस्ट में लिखा, "माननीय @rajendraarlekar जी, पटना कॉलेज, बिहार का प्राचीनतम महाविद्यालय है, लेकिन पुरानी पुस्तकों की रख रखाव स्थिति बेहद चिंताजनक है। कॉलेज कैंपस में कुछ नई बुनियादी सुधार और पुस्तकालय के संसाधनों में वृद्धि की जरूरत है। इन्हें ठीक से रखा जाना चाहिए। कृपया इस मुद्दे पर ध्यान दें."

राज्यपाल ने लिखा, मुद्दा सही है
छात्र के इस ट्वीट का जवाब देते हुए राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने लिखा, "मुद्दा सही हैdid you meet Principal ? Share details." राज्यपाल ने आगे जवाब में लिखा, आज मैंने पटना कॉलेज में मेरे व्यक्ति को पुस्तकालय की हालत के बारे में जानने के लिए भेजा। प्रधानाचार्य को राजभवन में बुलाकर इस विषय पर विमर्श करते उन्हें सात दिन में पुस्तकालय की अवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया। आगे लिखा कि मैं पुस्तक और पुस्तकालय की स्थिति को देखकर दुखी हूं। विश्वास है सुधार होगा। धन्यवाद।

छात्र का प्राचार्य के साथ भी फोटो वायरल
एबीवीपी से जुड़े बीसीए के छात्र सत्यम राज ने अपने एक्स हैंडल से प्राचार्य को लाइब्रेरी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए फोटो शेयर किया है। उस ज्ञापन में लिखा है मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि पुरानी पुस्तकों को ध्यानपूर्वक संरक्षित किया जाना चाहिए। साथ ही कुछ नई बुनियादी सुधार और पुस्तकालय में संसाधनों में वृद्धि करने की आवश्यकता है।

डिजिटल होगी लाइब्रेरी
इस प्रकरण को लेकर जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने पटना कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा से बताया कि सत्यम राज ने मुझसे मिलकर पुस्तकालय की स्थिति से अवगत कराया था। दो सदस्यीय कमेटी का गठन भी लाइब्रेरी की व्यवस्था को देखने के लिए बनाई थी। एक्स पर फोटो वायरल होने के बाद महामहिम ने राजभवन बुलाया था। उन्हें भी परिस्थितियों से अवगत करा दिया है। वायरल तस्वीर लाइब्रेरी के उपरी माले की है, जहां छात्र आते-जाते नहीं हैं। वहां किताबें दुरुस्त कराने के लिए रखी गई हंै। फिलहाल मैंने साफ-सफाई का काम शुरू करवा दिया है। किताबों की बाइंडिंग का काम एक सप्ताह के अंदर शुरू करा दिया जाएगा। वहीं अगले महीने से लाइब्रेरी के किताबों का डिजिटलाइजेशन का काम शुरू किया जाएगा।

Posted By: Inextlive