PATNA: फ्राइडे को सीएम नीतीश कुमार ने खगडि़या, शिवहर और सीतामढ़ी के बेलसंड समेत अन्य जगहों पर चुनावी जनसभाएं की। जिसमें उन्होंने कहा कि जब से मौका मिला जनता की सेवा में कोई भेदभाव नहीं किया। महिलाओं को नगर परिषद एवं पंचायतों में आरक्षण दिया। बेलसंड के चंदौली कॉलेज मैदान में एनडीए समíथत जदयू के प्रत्याशी सुनिता सिंह चौहान के लिए वोट की अपील करने पहुंचे सीएम ने विकास की बदौलत एक और मौका देने की अपील की। पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से विकसित बिहार बनाने की दिशा में लगातार काम करने की बात कही। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बार सरकार बनी तो दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब युवाओं को दस लाख रुपये की सहायता प्रदान करेंगे। इसके लिए पहले उन्हें तकनीकी स्तर पर दक्ष करेंगे। फिर रोजगार के लिए सहायता प्रदान करेंगे। जमाना हाईटेक हो गया है। युवाओं को तकनीकी स्तर पर शिक्षित होना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था हमारी सरकार की देन है।

क्राइम पर किया कंट्रोल

महागठबंधन की बड़ी-बड़ी घोषणाओं पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा कि 15 साल पहले इसी राजद के शासन काल में अपराध और बेरोजगारी चरम पर थी। लेकिन जब जनता ने मुझे चुना तब सर्वप्रथम अपराध को नियंत्रित किया किया। आज अपराध के मामले में बिहार देश में 23वें स्थान पर है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था उनकी सरकार की देन है। अभी जितनी महिलाएं बिहार पुलिस में बहाल हैं उतनी अन्य किसी राज्य में नहीं हैं।

Posted By: Inextlive