इम्पैक्ट कॉलेज प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड में खिल उठे स्टूडेंट्स

पटना (ब्यूरो)। हर स्टूडेंट की लाइफ में 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इसके ठीक बाद आपके सामने जीवन में कुछ बनने-संवरने की जिम्मेदारी होती है। इसलिए आप लक्ष्य को निधार्रित कीजिए और पूरी लगन के साथ उसे हासिल करने में जुट जाएं। तभी आप उज्जवल भविष्य की रेखा खींच सकते हैं। ये बातें नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के प्रो। वीसी प्रो.(डॉ) संजय कुमार ने कही। यह शानदार मौका रहा विद्यापति भवन में आयोजित इम्पैक्ट कॉलेज प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट स्टूडेंट अल्टीमेट अवार्ड का। इसमें प्रो.(डॉ) संजय कुमार बतौर चीफ गेस्ट और जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार गेस्ट ऑनर उपस्थित रहे। स्वागत भाषण दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के संदापकीय प्रभारी उज्जवल कुमार ने दिया। समारोह में 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के प्रो। वीसी प्रो.(डॉ) संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, इम्पैक्ट कॉलेज के डायरेक्टर मनीष कुमार, अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के रीजनल हेड मार्केटिंग देवेंद्र रस्तोगी, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बिहार -झारखंड के एरिया मैनेजर अमरनाथ सिंह, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी उज्जवल कुमार सम्मिलित रूप से मंच पर उपस्थित रहे।

सपनों को पंख लगाते हैं बच्चे
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, -बच्चे प्रकृति से जुड़े होते हैं। अपनी निश्छल आशाओं, विश्वास और कल्पनाओं के साथ अनंत उर्जा का प्रवाह करते हैं। बच्चे अगर एक बार निश्चत कर लें तो सपना अवश्य साकार करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस सभा में मौजूद टॉपर जिंदगी के हर इम्तिहान में टॉप करेंगे। बस संकल्प लेने की जरुरत है।

पलायन न करें, बिहार में ही करें पढ़ाई
बिहार प्रदेश से हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स हॉयर एजुकेशन के लिए देश के अन्य राज्य में पलायन करते है। लेकिन अब इस ट्रेंड में सुखद बदलाव आया है। क्योंकि अब इम्पैक्ट कॉलेज ऐसे तमाम अवसर व सुविधाएं लेकर आया है, जिसके बाद स्टूडेंट्स को बाहर पढ़ाई के लिए पलायन का दर्द नहीं उठाना पड़ेगा। इम्पैक्ट कॉलेज के डायरेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि इस कॉलेज की स्थापना ही इस सोच के साथ की गई थी। ताकि यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर जाने की समस्या न उठानी पड़े। इससे पहले मनीष कुमार ने सभी मेधावी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

मिलेगी स्पेशल स्कॉलरशिप
समारोह के दौरान एलीट इंस्टीट्यूट की ओर से इस प्रकार के आयोजन को काफी सराहा गया। एलीट इंस्टीट्यूट ने घोषणा किया कि स्टूडेंट अल्टीमेट अवार्ड में शामिल स्टूडेंट्स को संस्थान की ओर से स्पेशल स्कालरशिप दी जाएगी। यह सुन स्टूडेंट्स में उत्साह और दोगुना हो गया।

सभी बच्चों को दी बधाई
इस खास मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के सेंटर मैनेजर ऋषभ सिन्हा और अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के रीजनल हेड मार्केटिंग देवेंद्र रस्तोगी ने सभी मेधावी बच्चों को बधाई दी और इस बात पर जोर दिया कि वे अपने भविष्य को संवारने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढे।

इन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
ज्ञान निकेतन, बाल्डिविन एकेडमी, जीसस एंड मेरी, बिशप स्कॉट ब्वायज, संत डोमिनिक सेवियोज, आचार्य सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल, नोट्रेडेम, प्रेमालोक मिशन स्कूल, मार्डन स्कूल दीघा, मार्डन इंटरनेशनल स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल अल्पना मार्केट, उषा मार्टिन स्कूल, बांकीपुर गल्र्स हाई स्कूल, पटना कॉलेजिएट, ज्ञानस्थली हाई स्कूल, पाटलिपुत्र विद्यापीठ, संत लूसिया कान्वेंट स्कूल, लोयला हाई स्कूल, टीएमबीएस, आरा व अन्य स्कूल के टॉपर बच्चे शामिल हुए।


Posted By: Inextlive