- आत्महत्या करने जैसा कदम नहीं उठा सकता था सुशांत

PATNA: अभिनेता शेखर सुमन मंडे को कहा कि राजीवनगर में सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशांत शांत स्वभाव का था। मेरी उससे कई बार मुलाकात हुई है। उसको पता था कि उसके सपने क्या हैं और उसे करना क्या है। शेखर सुमन ने नेपोटिज्म की चर्चा करते हुए कहा कि सुशांत के साथ गलत हुआ होगा, लेकिन फिल्म नहीं मिलना और नेपोटिज्म का शिकार होना सुशांत की मौत का कारण नहीं हो सकता है। वह पढ़ा-लिखा था, अगर उसने आत्महत्या की है तो एक नोट जरूर लिख छोड़ता। बॉलीवुड में नेपोटिज्म से ज्यादा गैंगिज्म हावी है। माफिया और अंडरव‌र्ल्ड की जगह अब गैंगिज्म ने ले ली है।

सुशांत ने कहा था खुद फिल्म बनाऊंगा

उन्होंने कहा कि सुशांत ने एक बार कहा था कि अगर मुझे फिल्में नहीं मिलेंगी तो मैं खुद अपनी फिल्म बनाऊंगा। अगर वह भी नहीं हुआ तो यूट्यूब पर काम कर लूंगा। सुशांत के पिता केके सिंह से शेखर की मुलाकात नहीं हो सकी। स्वजनों का कहना था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। शेखर ने सुशांत की बहन और अन्य स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

Posted By: Inextlive