पार्किंग की जगह अतिक्रमित होने से वाहन पार्क करने में हो रही परेशानी

पटना (ब्यूरो)। पटना को स्मार्ट बनाने के लिए पिछले 3 वर्ष से स्मार्ट सिटी लिमिटेड काम कर रही है। पटनाइट्स की सुविधा और ट्रैफिक लोड कम करने के लए कई जगह फ्लाईओवर बनाया गया है। फ्लाईओवर के नीचे वाहन पार्क के लिए जमीन निर्धारित है। अब पटना नगर निगम इस जमीन पर वाहन स्टैंड संचालित करने लिए सोच रही है। ताकि राजस्व की प्राप्ति हो सके। लेकिन इससे पहले ही यह अतिक्रमित है। कहीं लोगों ने आशियाना बना लिया है तो कहीं कॉमर्शियल यूज हो रहा है। इतना ही नहीं नवनिर्मित अटल पथ के अंडर पास में भी व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है। इसकी शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी। पड़ताल करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम मौके पर मुआयना की, आज आप भी पढि़ए किस तरह अतिक्रमित है फ्लाईओवर के नीचे की पार्किंग एरिया

जमीन नहीं तो कहां जाएं
फ्लाईओवर के नीचे की जमीन का हकीकत जानने के लिए हमारी टीम जीपीओ गोलंबर पहुंची। जीपीओ गोलंबर से लेकर अशोक सिनेमा मोड़ तक पूरी तरह से अतिक्रमण है। लोगों ने पूरा घर परिवार बसा लिया है। रिपोर्टर द्वारा पूछने पर वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि रहने के लिए न घर है और न ही जमीन, तो कहां जाएं। अभियान में पटना नगर निगम की ओर से खाली करा दी जाती है। फिर हमलोग यहां चले आते हैं। सरकार की ध्यान हमलोगों पर नहीं है। पिछले कई वर्षों से यहीं रहते थे। अब फ्लाईओवर बनने के बाद इसके नीचे रह रहे हैं।

कई जगहों पर कॉमर्शियल यूज
जीपीओ फ्लाईओवर, राजेन्द्र नगर फ्लाईओवर, अटल पथ अंडर पास पर लोग अतिक्रमण कर कॉमर्शिलय यूज कर रहे हैं। रिपोर्टर द्वारा पूछने पर व्यापारियों ने बताया कि पब्लिक की सुविधा के लिए हमलोग दुकानें लगाते हैं। आसपास के पास लोग खाद्य सामग्री खरीदने के लिए आते हैं। लेकिन अतिक्रमण की वजह से न सिर्फ फ्लाईओवर की सुंदरता खत्म हो रही है। बल्कि आसपास में लगाए गए पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है।

पटना नगर निगम है मौन
फ्लाईओवर और अंडर पास में अतिक्रमण की जानकारी पटना नगर निगम को होने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। बताते चलें कि पिछले एक माह से शहर के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला था। लेकिन इन ठिकानों पर पटना निगम के अधिकारियों की नजर नहीं गई। न्यू मार्केट स्थित फ्लाईओवर के नीचे निगम की टीम जब पहुंचती है तो अस्थाई दुकान कर रहे व्यापारी अपना दुकान लेकर चले जाते हैं लेकिन कुछ घंटे बाद फिर दुकान उसी जगह सजा लेते हैं। ऐसे में अगर पटना नगर निगम की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो आने वाले दिनों में इन्हें खाली कराना आसान नहीं होगा।

आदेश के बाद होगी कार्रवाई
पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन के निर्देश पर चिन्हित जगहों पर अभियान चलते रहा है। आगे भी जो निर्देश प्राप्त होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive