- वेंडर जोन कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय

PATNA / BUXAR : बक्सर नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को वेंडर जोन कमेटी की बैठक हुई। फुटपाथी दुकानदार सहित शहरी आजीविका मिशन के पदाधिकारी मौजूद थे। मई के अंत तक वेंडर जोन कमेटी के सभी सदस्य अपना बायोमीट्रिक सर्वे हर हाल में पूरा करा लें। जिससे वेंडर जोन की स्थापना कर दुकानदारों को स्थाई स्थान मुहैया कराया जा सके। इसके बाद उन्हें उनका पहचान पत्र मुहैया कराया जाएगा। नगर में कार्य करने वाले वेंडर जोन कमेटी का गठन पूर्व में ही कर लिया गया है। इसकी पहली बैठक हुई। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के योजनाओं से दुकानदारों को अवगत कराया गया।

नगर में बनेगा वेंडर जोन

एनयूएलएम प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि नगर में बिखरे फुटपाथी दुकानदारों को संघ से जोड़ कर उनका बायोमीट्रिक सर्वे संपन्न कराने के बाद सभी दुकानदारों को पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। नगर में वेंडर जोन बनेगा। वही फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें लगाऐंगे। बताया कि बारिश से पहले सभी कार्य पूरा करा लिया जाएगा। प्रभारी नगर प्रबंधक संदीप पांडेय, राम नरायण शुक्ला, संतोष राय, अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रतिनिधि एसके दास, कृष्ण बिहारी चौबे व रामाशिष मिश्र आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive